पी बेनेट 7389105897
इंटरप्रिटेशन सेंटर में ग्लोबल टाईगर डे वर्ष 2022 का आयोजन किया गया
मुंगेली-छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर समस्त अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत समस्त अधिकारी कर्मचारी दिनांक 25.07.2022 से 29.07.2022 तक हड़ताल पर चले जाने के कारण 29 जुलाई के स्थान पर आज दिनांक 01.08.2022 को अचानकमार टाईगर रिजर्व के शिवतराई इंटरप्रिटेशन सेंटर में ” ग्लोबल टाईगर डे ” वर्ष 2022 का आयोजन किया गया । ” ग्लोबल टाईगर डे ” में अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत टाईगर ट्रेकिंग , वन सुरक्षा में तत्परता , वन सुरक्षा एवं संरक्षण , पेयजल उपलब्धता , वन्यप्राणी रहवास विकास , खादय अखादय घास की अच्छी पहचान , एलिफेन्ट ट्रेकिंग , अग्नि सुरक्षा एवं नियंत्रण कार्य एवं ट्रेप कैमरा कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 क्षेत्रीय कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया है एवं प्राण चड्ढा द्वारा स्व . प्रीति चड्ढा की स्मृति में अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत उत्कृष्ट पुरूष गाईड , उत्कृष्ट महिला गाईड , उत्कृष्ट जिप्सी ड्राईवर , उत्कृष्ट पैदलगार्ड एवं वन्यप्राणियों की अच्छी विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 क्षेत्रीय कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं दो – दो हजार रूपये नगद राशि से सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम श्रीमान् एस . जगदीशन मुख्य वनसंरक्षक वन्यजीवन और क्षेत्रीय निर्देशक महोदय , अचानकमार टाईगर रिजर्व की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । ” ग्लोबल टाईगर डे गणेश यू.आर. उप निदेशक , अचानकमार टाईगर रिजर्व , सहायक संचालक कोर एवं बफर , समस्त वन परिक्षेत्र अधिकारी अचानकमार टाईगर रिजर्व , समस्त परिक्षेत्र से क्षेत्रीय कर्मचारी , अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत सभी ग्रामों के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों तथा मिडिया के साथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में डब्ल्यू डब्ल्यू एफ संस्था से उपेन्द्र दुबे प्रोजेक्ट ऑफिसर द्वारा टाईगर की पहचान के संबंध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय कर्मचारियों को बाघों के संरक्षण एवं संवर्धन की जानकारी दिया गया एवं मिस स्वभा सोनी गुरू घासीदास विश्वविद्यालय वानिकी विभाग द्वारा मृदा बचाव के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया । उक्त कार्यक्रम में नेचर क्लब के सदस्य श्री प्रथमेश मिश्रा , जंगल मितान रिसार्ट के संचालक श्री अखिलेश बाजपेयी जी एवं वन्यप्रायी प्रेमी श्रेयांश बुधिया उपस्थित रहें । श्रीमान् मुख्य वनसंरक्षक वन्यजीवन एवं क्षेत्रीय निदेशक महोदय , अचानकमार टाईगर रिजर्व द्वारा ” Tiger Identification Book ” , Browsable Tree Species Book , Palatable Grazing Species ( Grass ) Book , Not Palatable Grass Book का विमोचन किया गया ।