पी बेनेट 7389105897
भाजपा युवा मोर्चा कि कामकाजी बैठक संपन्न
भाजयुमो आगामी 5 अगस्त को एसडीएम कार्यालय का करेगा घेराव
आजादी के अमृत महोत्सव 75 वे वर्षगांठ पर तिरंगे झंडे का किया विमोचन
तख़तपुर– भाजपा युवा मोर्चा के आगामी कार्य योजना की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा कार्यालय में संपन्न हुआ बैठक में मुख्य रूप से हर्षिता पांडे पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग उपस्थित रहे हर्षिता पांडे ने कहा कि होने वाले आगामी कार्य योजना को लेकर 5 अगस्त को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जो युवाओं बेरोजगारों को झूठे वादे कर सत्ता हासिल किए हैं उन्होंने घोषणा पत्र में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी जो अब तक की पूरी नहीं की है जिसे लेकर भाजपा युवा मोर्चा विधानसभा स्तरीयसभी कार्यकर्ता सर्वप्रथम भाजपा कार्यालय में एकत्रित होकर पुराना बस स्टैंड होते हुए संगम नगर महामाया चौक मंडी चौक होते हुए (एसडीएम) अनुविभाग अधिकारी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा इसी क्रम में भाजपा कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर तिरंगे झंडे का विमोचन किया और कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान में भाग लेते समय ध्यान रखें कि तिरंगा हमारे देश की पहचान है, जिसके लिए लाखों लोगों ने बलिदान दियें हैं। इसका मान धूमिल ना होने पायें। गर्व से इस 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहरायें।
अजय यादव ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने चुनावी घोषणापत्र में कहा था कि सरकार बनते ही सबसे पहले बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500₹ भत्ता दिया जाएगा। सरकार बनने के लगभग साढ़े तीन साल से अधिक हो चुके हैं। आज तक छत्तीसगढ़ के युवाओं को ना तो रोजगार मिला और ना ही बेरोजगारी भत्ता। बेरोजगारी भत्ता और युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की वजह से आगामी 24 अगस्त को रायपुर में विधानसभा का भारतीय जनता युवा मोर्चा के लाखों कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदेश स्तर पर विधानसभा का घेराव करेगी।
इस अवसर पर त्रेता नाथ पांडे मंडल अध्यक्ष रामचरण वस्त्र कार किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कौशिक महामंत्री नए लाल साहू कृष्ण कुमार साहू विश्वनाथ यादव किसान मोर्चा अध्यक्ष कोमल सिंह ठाकुर पार्षद गज्बे चाचा राजेश सोनी सरजू यादव काशी देवांगन अनिल सिंह ठाकुर व्यापारी संघ अध्यक्ष, शिव देवांगन पार्षद राघवेंद्र पांडे प्रेम सिंगरौली रतन सिंह रावल कौशल साहू सरजू यादव,मनोज तिवारी, प्रीतम कौशिक महामंत्री किसान मोर्चा,संदीप साहू , प्रकाश पाटले जनपद सदस्य, किशन पांडे मालती यादव महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रतिभा देवांगन लता कश्यप रमा कश्यप पुष्पा रात्रे अमित यादव राजकुमार यादव रोशन सिंह ठाकुर प्रमोद धुरी , ओमकार सोनी,जीतू ठाकुर,सागर कैवर्त,आशीष रजक,टीकम कौशिक,योगराज साहू ,सुंदर कैवर्त,कोमल श्रीवास, सुरेश शर्मा, सुरेश यादव,लक्ष्मण कैवर्त,तिलक साहू,गणेश श्रीवास, संदीप ठाकुर,लाला साहू,बसंत यादव, संजय निर्मलकर, विशाल विश्वकर्मा पुरुषोत्तम निर्मलकर,नानू निर्मलकर ,डाकेश कश्यप, आशीष रजक,प्रवीण मिश्रा सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।