लोक गायक गोफेलाल गेंदले के साथ हत्या करने वाले दूसरा आरोपी गिरफ्तार

पी बेनेट 7389105897

लोक गायक गोफेलाल गेंदले  के साथ हत्या करने वाले दूसरा  आरोपी गिरफ्तार

 मुंगेली-थाना जरहागांव के अन्धे कत्ल का फरार आरोपी गिरफतार थाना जरहागांव  ने अन्धे कत्ल को पूरी तरह से सुलझा लिया थाना जरहागांव क्षेत्र के ग्राम दशरंगपुर से धरमपुरा के बीच में दिनांक 21 . 07.2022 को एक अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में मिला था जो ईलाज के दौरान जिला अस्पताल मुंगेली में फौत हो गया था जिसकी पहचान राजकुमार पात्रे पिता अश्वनी पात्रे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा के रूप में की गई थी । मृतक के परिजनों द्वारा राजकुमार पात्रे के मौत पर संदेह जताते हुए उसकी हत्या होना बताये थे ।  पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन  सिह के मार्गदर्शन में  जरहागांव पुलिस के द्वारा अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए प्रसिद्ध छत्तीगढ़ी लोक गायक गोफेलाल गेंदले निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा को मृतक के हत्या के आरोप में गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया था जो पूछताछ के दौरान बताया था की मृतक राजकुमार पात्रे गोफेलाल के बदले ट्रेक्टर ट्राली चोरी वाले घटना का इल्जाम अपने उपर लेकर जेल गया था । जेल से वापस आने के बाद मृतक राजकुमार पात्रे पैसे एवं नये मोटर सायकल के लिए गोफेलाल गेंदले को परेशान कर रहा था , जिस बात से वह त्रस्त होकर अपने साथी मनेश उर्फ मनीष अनंत के साथ मिलकर पत्थर से मारकर राजकुमार पात्रे का हत्या कर दिया था । घटना दिनांक से ही दुसरा आरोपी मनेश उर्फ मनीष अनंत फरार चल रहा था । जिसकी जरहागांव पुलिस सरगर्मी से पता तलास कर रही थी तथा जिले के समस्थ थाना एवं थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा में जहां आरोपी का सकुनत ग्राम आता है आरोपी की पता तलास हेतु सहयोग हेतु बताया गया था । इसी क्रम मनेश अनंत को थाना नवागढ़ स्टॉप एवं मुखबीर सूचना पर पकड़कर जरहागांव थाना को सूचित किया गया था ।  फरार आरोपी मनेश उर्फ मनीष अनंत को गिरफतार कर पूछताछ किया गया जिस पर आरोपी द्वारा अपने साथी गोफेलाल गेंदले के साथ मिलकर मृतक राजकुमार पात्रे की हत्या करना स्वीकार किया । जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है । 

उक्त  कार्यवाही में  थाना जरहागांव प्रभारी भुपेन्द्र चंन्द्रा ,  पी  आर  पैकरा , उमेश उपाध्याय एवं समस्त स्टॉप की विशेष भूमिका रही

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …