पी बेनेट 7389105897
आजादी का अमृत महोत्सव में ग्रामीण अंचलों में लहराया तिरंगा–
मुंगेली-ग्रामीण अंचल में स्वतंत्रता दिवस के अमृत उत्सव को संस्थानों के साथ हर घर तिरंगा फहरा कर मनाया गया, स्कूली बच्चों ने हर्ष खुशियों के साथ रिमझिम फुहारों के बीच हाथ मे झंडा थामे प्रभात फेरी किया, हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई ने भाई चारे के संदेश देते हुए एक साथ झण्डा फहराया अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराकर सल्फी फ़ोटो खूब शोसल मीडिया में शेयर किया गया
स्कूलों ,संस्थानों व पंचायतों में इन्होंने फहराया राष्ट्र ध्वज
जरहागांव थाना मे भूपेंद्र चंद्रा ने ध्वजारोहण किया इस दौरान पुलिस स्टाफ मौजूद रहे, ग्राम पंचायत छतौना आश्रित गांव बुचवाकापा के स्कूलों व पंचायत भवन में सरपंच रॉबिन राज लाल ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर सचिव खलेश्वर कुलमित्र,निहाल मसीह,बलदेव कश्यप, तुलाराम कश्यप, दीपराम कश्यप, धनीराम कश्यप, शशिकांत लाल सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
सेवा सहकारी केंद्रीय बैंक में प्रबंधक अमित दुबे ने झंडा फहराया, ग्राम पंचायत कोसमा में जिला सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने झंडा फहराया इस अवसर पर ग्रामीण जन मौजूद रहे, ग्राम पंचायत भथरी के पंचायत तथा स्कूलों में सरपंच सुभाष डेनियल ,ग्राम पंचायत बरेला के पंचायत स्कूल ,सेवा सहकारी समिति में सरपंच कृष्णा यादव, प्रबंधक घनश्याम देवांगन, ने ध्वजारोहण किया , ,सेवा सहकारी समिति गीधा में प्रबंधक लालाजी साहू, भठली कला में प्रबंधक हरदयाल चंद्राकर,अध्यक्ष मनोज साहू वृहता कार सेवा समिति कोदवाबानी में ईश्वर राजपूत व बसंत निर्मलकर,फंदवानी में कनक साहू तथा हथलिकला में बिक्रम सिह ठाकुर ने ध्वजारोहण किया,फरहदा के स्कूल में सरपंच निर्मला गोविंद नट, डोमनपुर के स्कूलों में सरपंच प्रतिनिधि विनय सोनी,ग्रामपंचायत कुरान कापा के तीनों मोहल्ले के स्कूलों में सरपंच शंकर यादव ,पदमपुर के स्कूलों में गोविंद मोहले,खाम्मही कुर्मी के स्कूलों में सरपंच दीलप बाई कुर्रे, ढोठमा के स्कूलों में सरपंच संतोषी साहू, दशरंगपुर के स्कूलों में सरपंच प्रभौतिन राजकुमार साहू, बिरगहनी ।के सरपंच राजेश कुमार पाली, ख़ुर्शी पंचायत के स्कूलो में सरपंच रेखचन्द कोशले, आर के पब्लिक स्कूल में रवींद्र तिवारी,सरस्वती शिशु मंदिर बरेला में अध्यक्ष राकेश बैस, संरक्षक नरेश पटेल प्रधानाचार्य विनोद पटेल, ने ध्वजारोहण किया
जरहागांव उपतहसील कार्यलय में अतिरिक्त तहसीलदार लीला धर ध्रुव,सेमरचुवा के स्कूलों में सरपंच उर्मिला पटेल ,टेकलाल पटेल ,ग्राम कुम्हरौली के स्कूलों में सरपंच, पार्वती हीरा बैस , भठली कला में संतोषी ध्रुव,ग्राम पंचायत नवागांव ची, के स्कूलो में सरपंच उषा किरण भास्कर, लोहड़िया पंचायत के स्कूलों में सरपंच, मीना राजेश लहरे,महेंद्र साहू, ठकुरिकापा के स्कूलों में सरपंच लिकेश्वर सोनकर, सेमरसल में सरपंच लक्ष्मी वीर सिह, हरनाचाका के स्कूलों में सरिता अजय बघेल,मनमोहन सिंह, जगता कापा के स्कूलों में सरपंच भगवती रामकुमार, डाँड़गांव के स्कूलों में पर प्रमिला रोशन घोसले, निवासपुर के स्कूलों में सरपंच रूपा सप्रे के साथ गणमान्य नागरिको के उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ आजादी का अमृत महोत्सव धूम धाम से मनाया गया।