बेनेट 7389105887
छात्र संघ ने नवीन कन्या महाविद्यालय तखतपुर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीम दिया ज्ञापन
तख़तपुर-छात्र संघ तखतपुर द्वारा नवीन कन्या महाविद्यालय तखतपुर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। कन्या महाविद्यालय तख़तपुर अभी जिस कन्या शाला तखतपुर के पुराने भवन में संचालित होती है उसमें विभिन्न प्रकार के प्रमुख समस्याए है जिसको लेकर एक बार और बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी तख़तपुर को ज्ञापन दिया गया था विगत कुछ दिवस पूर्व लेकिन अभी तक कोई नही निराकरण नही हुवा है आज पुनः छात्र संघ के पदाधिकारियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर को ज्ञापन दिया गया जिसमें बहनों की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया। कि वहाँ भवन की व्यवस्था जर्जर है कभी भी छत के प्लास्टर का गिर जाना, बारिश होने पर छत से बारिश का पानी का झरना की तरह रिसना,शीतल साफ पेय जल की व्यवस्था नही होना,बहनों के लिए बाथरूम व शौचालय की व्यवस्था नही होना व पूरे भवन को महाविद्यालय को हैंड ओवर कर पूर्ण रूप से रंग रोगन कर जीर्णोद्धार किया जाए। इस पर बिलासपुर विश्विद्यालय के छात्र-संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी ने कहा कि इस समस्या का निराकरण तत्काल होना चाहिए नही तो छात्र संघ द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष तखतपुर आयुष सिंह ठाकुर ने कहा कि यदि इस प्रमुख मौलिक सुविधाओं का कोई समाधान नही होता है तो तखतपुर में एक जन आंदोलन किया जाएगा जिससे हमारी बहनों को उनका प्राथमिक सुविधाओं के साथ साथ उनके ऊपर प्लास्टर गिरने व कोई भी प्रकार का खतरा न हो। अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर द्वारा छात्र-संघ के पदाधिकारी व छात्रों को आश्वासन दिया गया कि जल्द समस्याओं का निराकरण होगा साथ ही ज्ञापन पर उनके द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य का मोबाइल नंबर भी संलग्न करने को कहा गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी,पूर्व छात्र-संघ अध्यक्ष आयुष सिंह ठाकुर,सूरज राजपूत,राहुल ठाकुर,ग्रीटॉ करिहार,रचना शुक्ला, गजाला खान, गौहर खान,ज्योति गुप्ता,अनामिका,जीत गेंदले,निहाल साहू आदि छात्र नेता व छात्र उपस्थित रहे।
ISB24NEWS Online News Portal

