पी बेनेट 7389105897
पुष्कर केक हब के संचालक किशन पांडेय के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का हुआ भब्य स्वागत
मुंगेली– बिलासपुर से मुंगेली मार्ग पर अनेक स्थानों पर ऐतिहासिक स्वागत रखा गया था इसी क्रम में बरेला मेंन रोड पुष्कर केक हब के समीप प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरुण साव का भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया इस दौरान अतिशबाजी के साथ विशाल फूल माला से स्वागत किया गया इस दौरान समस्त ग्रामवासी एवं कार्यकताओ ने स्वागत किया इस अवसर पर पूर्व महिला आयोग के अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ,तरुण खांडेकर,कोमल पांडे ,किशन पांडे पुष्कर पांडे ,विवेक पांडे ,संजय निर्मलकर गोलू गुप्ता कोमल सिंह ठाकुर प्रमोद ध्रुवंशी मुकेश ताम्रकार नोहर से ठाकुर ,नितेश पटेल , सरजू यादव सरपंच अजय यादव तिलक देवांगन अजय शर्मा पद्मन क्षत्री मौजूद रहे।