Breaking News

एंटी क्राइम एवं साइबर  यूनिट टीम के साथ मिलकर  बोलेरो पिकप में अवैध कबाड परिवहन सहित आरोपी गिरफ्तार

 बेनेट 7389105897

एंटी क्राइम एवं साइबर  यूनिट टीम के साथ मिलकर  बोलेरो पिकप में अवैध कबाड परिवहन करने वाले आरोपी के विरूद्ध अभियान चलाकर की गई कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से सायकल एवं मोटरसायकल के कटे पार्टस एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पिकप किया गया जप्त

आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश

नाम आरोपीः– वेद प्रसाद यादव पिता भुजबल यादव उम्र 32 साल साकिन बीजपारा चिल्हाटी थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.

बिलासपुर– उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देश परं  अति०पुलिस अधीक्षक  शहर बिलासपुर  राजेन्द्र जायसवाल द्वारा जिले में हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड करने निर्देश प्राप्त हुए,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर  राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. के (सरकंडा) श्रीमति स्नेहिल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा  उत्तम कुमार साहू हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु एसीसीयू टीम के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो पिकप क्रमांक सीजी 10 ए एच 6373 में एक व्यक्ति चोरी की वस्तु सायकल एवं मोटरसायकल के कटे पार्टस ले जा रहा है कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त बोलेरो पिकप को रोका गया और वाहन चालक से पूछताछ की गई जो अपना नाम वेद प्रसाद यादव पिता भुजबल यादव उम्र 32 साल साकिन बीजपारा चिल्हाटी थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. बताया जिसके कब्जे से अवैध कबाड सायकल एवं मोटरसायकल के कटे पार्टस एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पिकप क्रमांक सीजी 10 ए एच 6373 को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध 41 (1-4) जाफौ. / 379 भादवि के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, सउनि दिनेश तिवारी,आरक्षक मुकेश शर्मा, शिव जोगी एवं एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …