Breaking News

जरहागांव -दो बाइक में जबरजस्त भिड़ंत ,तीन घायल एक कि दर्दनाक मौत

पी  बेनेट 7389105897

 जरहागांव -दो बाइक में जबरजस्त भिड़ंत ,तीन घायल एक कि मौत

– जरहागांव थाना समीप छतौना के मेन रोड में दो बाइक आमने सामने से टकरा गई ,टक्कर इतना जबरजस्त था कि दोनों वाहन चूर चूर हो गया, वही तीन ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए एक कि मौके पर ही दम तोड़ दिया, घटना के प्रत्यक्ष दर्शी स्थिति को देखकर सहम गए है

पुलिस जवानों ने दिखाई तत्परता

जरहागंव पुलिस कर्मी महेश कुमार राज,युगल किशोर उपाध्याय, बालकृष्ण मरकाम तत्काल घटना स्थल पहुँच कर सभी चारो लोगो को पुलिस वाहन में लेकर तख़तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को नाजुक स्थिति में बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आशीष पात्रे पिता देवा पात्रे उम्र 25 डोमनपुर,हेमंत भास्कर पिता मुन्ना भास्कर उम्र 21 डोमनपुर तथा सत्यप्रकाश पाटले,पिता सुरेश पाटले उम्र 19 वर्ष एक बाइक से डोमन पुर से जरहागांव बस स्टैंड के तरफ जा रहे थे, तो वही अर्जुन कश्यप पिता रामेश्वर कश्यप उम्र 22 बटहा निवासी बस स्टैंड से मुंगेली कि ओर जा रहे थे अचानक थाना के पहले छतौना के पास आमने सामने से टकरा गए ,तीन सवारी में से एक डोमनपुर निवासी सत्यप्रकाश पाटले को परीक्षण पश्चात से। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तख़तपुर के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तो वही मृतक के परिजन ने मृतक का शिनाख्त किया,तीन घायलों को बिलासपुर रिफर किया गया आगे की एएसआई पी आर पैकरा आगे की कार्यवाही में जुट गए है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …