पी बेनेट 7389105897
अवैध रेत उत्खनन को रोकने ,मुंगेली खनिज विभाग नाकाम
मुंगेली-क्षेत्र में खनिज माफियाओ की बाढ़ सी आ गई है .भथरी मनियारी नदी से रोजाना दर्जनों ट्राली रेत निकाली जा रही है । खनिज विभाग के उदासीन रवैये के चलते खनिज माफिया सक्रिय हो रहे हैं । भथरी तरफ से रेती को निकालकर तख़तपुर घाट से ट्रेक्टर को नदी में लेजाकर लोडिंग कर रेती ले जायी जा रही है, इसी तरह अमोरा घाट से भी रेती बेखौप निकाली जा रही है,पूर्व में भी इसकी जानकारी विभाग को दिया गया था पर आज तक एक बार भी कोई कार्यवाही नही किया गया है इससे मुंगेली राजस्व का चूना लग रहा है । इसकी जानकारी खनिज अधिकारियों को होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं । शिकायतें होने पर प्रशासन गिने चुने जगहों से कुछ लोगों पकड़ लेते हैं । वहीं नाममात्र के लिए कार्रवाई भी की जाती है , लेकिन अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है । खनिज विभाग के कार्रवाई न करने से अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद है और वह लगातार अवैध उत्खनन करने में जुटे हुए हैं
, अवैध उत्खनन से केवल पर्यावरण को नुकसान नहीं हो रहा है बल्कि , नदियों,नालो के रास्ता बदलने से उपजाऊ भूमि भी बह रही है ।
मुंगेली माइनिंग विभाग कार्यवाही करने में नाकाम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध उत्खनन को रोकने कलेक्टर और एसपी को स्वयं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए थे. ताकि अवैध रेत उत्खनन को शीघ्रता के साथ रोका जा सके ,निर्देश पाकर कुछ दिन मुंगेली जिला प्रशासन ने कार्यवाही किया था पर,खनिज विभाग के सुस्त रवैये के कारण अब ग्रामीण क्षेत्रों के नदियों से बेखौप रेत निकाली जा रही है, मुंगेली के खनिज विभाग की नाकामी है या देखकर भी आंख मूंदे हुए है ,पर फायदा रेत माफिया उठा रहे है.इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नही है,इस लिए अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफिया बेलगाम हो गए है
भथरी के सरपंच सुभाष डेनियल ने बताया कि लगातार भथरी घाट से रेती निकाल कर तख़तपुर रास्ते से रेती को ट्रैक्टर में भर कर ले जा रहे है , मना करने के बावजूद रेत माफिया मनमानी करने से बाज नही आ रहे , इसे रोकने के लिए माइनिंग विभाग भी रुचि नही ले रहे है,रेत निकालने से पानी का रुख गांव के तरफ बढ़ रही है जिनके कारण थोड़े से बाढ़ आ जाने से गांव के घरों में घुस जाती है,यदि इस तरह से उत्खनन होता रहेगा तो मिट्टी के कटाव होने के कारण गांव के अनेक घर चपेट में आ जाएंगे
खनिज अधिकारी ज्योति मिश्रा से सीधी बात
रिपोर्टर– भथरी, अमोरा के नदी से अवैध रेती निकाली जा रही है क्या खनिज विभाग को इसकी जानकारी है,
अधिकारी– विभाग को जानकारी नही थी अभी जानकारी मिली है।
रिपोर्टर– ग्रामीणों का कहना है कि खनिज विभाग ध्यान नही देते हैं, आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
अधिकारी खनिज विभाग हमेशा कार्यवाही कर रही है।
रिपोर्टर अब तक कोई ठोस कदम नही उठाये है ,इस लिए अवैध रेत उत्खनन का काम फल फूल रहा है,
अधिकारी – विभाग हमेशा उचित कार्यवाही करती है
रिपोर्टर– जोरो से अवैध उत्खनन आज भी जारी है क्या कदम उठाएंगे
अधिकारी– खनिज विभाग से टीम भेजी जाएगी जहाँ भी अवैध रेत उत्खनन करते पाएंगे उन पर उचित कार्यवाही कि जाायेगी ।
अवैध उत्खनन करना मुंगेली जिले में पूर्ण प्रतिबंधित हैं यदि इस तरह से कार्य हो रहा हैं तो खनिज अधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जाएगा
राहुल देव
कलेक्टर मुंगेली