पी बेनेट 7389105897
तहसील साहू संघ तखतपुर का चुनाव संपन्न
तखतपुर– संत माता कर्मा सभागार निगरबन्द में तहसील साहू संघ तखतपुर का चुनाव विधिवत संपन्न हुआ अध्यक्ष पद पर श्री जती राम साहू उपाध्यक्ष पुरुष श्री डागेश्वर साहू एवं उपाध्यक्ष महिला पद पर श्रीमती लक्ष्मीन बाई साहू सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए पर्यवेक्षक श्री पप्पू साहू सुखनंदन साहू सहित साहू समाज के सभी सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए निर्विरोध चुनाव संपन्न होने पर समाज के सभी लोगों में खुशी है संरक्षक के पद पर शंकर लाल साहू एवं कृष्ण कुमार साहू जी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया इस अवसर पर इस अवसर पर महामंत्री श्री राम लाल साहू बोधराम साहू भुनेश्वर साहू आर बी साहू रामनारायण साहू नरेंद्र साहू नेतराम साहू नैन लाल साहू संजय साहू दिनेश साहू उमेश साहू हिमांचल साहू राजकुमार साहू निहाल साहू रूपेश साहू बसन्त साहू बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित रहे