पी बेनेट 7389105897
किशन पांडेय की जन्म दिवस पर जगह- जगह पर कटा केक,
मुंगेली– मुंगेली जिले के जरहागांव क्षेत्र की बरेला गांव में निवासरत ब्यक्तित्व के धनी,मिलनसार ,मृदुभाषी सभी के दिलों में रहने वाले पुष्कर केक हब के संचालक किशन पांडेय की जन्म दिवस बरेला व तख़तपुर के अनेक स्थानों पर केक काट कर मनाया गया।
दिन भर फोन काल ,मेसेज से आती रही बधाइयां
आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जन्म दिवस की बधाई देकर शुभकामनाएं दी, अनेक स्थानों पर सैकड़ो लोगो ने श्री पांडेय जी की जन्म दिवस को खास बनाने विभिन्न प्रकार की आयोजन कर उन्के जन्म दिवस पर तोहफा दिया।
गौ सेवक के रुप मे मिला पहचान
बरेला के आसपास जहाँ पर भी गौ माता तखलिफ़ में हो, उन्होंने अपने टीम के साथ सदैव यथा संभव सेवा देने का प्रयास किया इतना ही नही गांव के गौ पालकों को गौ सेवा के बारे में उच्च विचार रखने व गौ माता के लिए समर्पित रहने समय समय पर प्रेरित भी किया उन्होंने अनेको बार घायल गौ माता की सेवा भी दी है ताकि लोग जागरूक होकर प्रत्येक ब्यक्ति गौ सेवा के लिए आगे आ सके।
सुद्ध केक निर्माता के रुप मे क्षेत्र में है प्रसिद्ध
पुष्कर केक हब के नाम से संचालित शॉप जहा स्वयं के द्वारा तैयार कर लोगों की मन पसंद व मनचाहा केक प्रदान कर उनके उत्सव को खास बनाया जाता है , केक तो मीठा होता ही है उनके मुख से मधुर वचन सुनकर लोगों की दिल मे उनके लिए सम्मान बढ़ जाती है , किशन पाण्डेय जी की यही स्वभाव क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
भाजपा पार्टी मे है सक्रिय कार्यकर्ता
राजनीति स्तर से अवलोकन किया जाए तो श्री पांडेय ने निस्वार्थ भाव के साथ पार्टी के हित के लिए सैदव समर्पित रहते है,जिनके कारण पार्टी में भी उनका स्थान एक जागरूक कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है
जन्म दिवस को इन्होंने बनाया आम को खास
कोमल ठाकुर ,मुकेश ताम्रकार ,तिलक देवांगन संजय निर्मलकर ,अजय यादव, सरजू यादव ,विशाल विश्वकर्मा ,लक्ष्य पटेल ,नितेश पटेल, हर्षिता पांडे, प्रमोद धुरी ,जीतू ठाकुर ,सूरज ठाकुर ,विवेक पांडे पुष्कर पांडे शौर्य पांडे ,अमित यादव प्रकाश गुप्ता ,सत्यम ताम्रकार उमेश मंगलानी ,धनंजय ठाकुर, प्रमोद ठाकुर ,हनी पांडे ,संजय निर्मलकर ,अंकित अग्रवाल प्रवीण द्विवेदी,नोहर सिह ठाकुर,, गोविंदा ठाकुर ,रोशन ठाकुर टेकचंद , राज साहू , अजय शर्मा ,आयुष यादव राहुल यादव दकेश कश्यप विधायक रश्मि सिंह ठाकुर मुन्ना श्रीवास ,जितेंद्र पांडे,राजकुमार यादव,शैलेश प्रधान रुपेश तिवारी संदीप साहू शुभम पांडे गजेंद्र गुप्ता अश्वनी देवांगन अविनाश निर्मलकर बृजपाल हूरा,पी बेनेट काशी देवांगन विक्रम सिंह ठाकुर अशोक सिंह ठाकुर,नट्टू जायसी के साथ अनेक लोग ने दी बधाइयां।
इस अवसर पर किशन पांडेय ने आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि ,मेरे जन्म दिवस के अवसर पर महानुभावो ने जो अद्भुद प्रेम मेरे प्रति प्रकट किए है,मेरे जीवन के लिए अनमोल धन है,जिसे आजीवन सम्हाल कर रखूंगा, इतना प्यार मुझ साधायण ब्यक्ति को मिलेगा यह मेरे सोच से परे है जिसे मैं शब्दो से बया नही कर सकता , मैं सभी के लिए आभार ब्यक्त करता हु