Breaking News

देवांगन समाज के युवाओं  के टोली ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर किया रक्तदान

पी बेनेट 7389105897

देवांगन समाज के युवाओं  के टोली ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर किया रक्तदान

मुंगेली //शिल्प और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देवांगन समाज के युवाओ  के टोली  ने बड़े बाजार स्थिति गुरुद्वारा पहुँचकर रक्तदान किया। इस दौरान समाज के युवाओं ने कहा कि अपने श्रम से देश और प्रदेश की प्रगति में अधिक से अधिक योगदान दें। युवाओं ने कहा कि एक व्यक्ति जब रक्तदान करता है तो उससे तीन जरूरतमंद लोगों की जिदगी बचाई जा सकती हैं। रक्तदान महादान है। इसे महादान कहने के भी दो कारण है। एक तो इससे किसी का जीवन बचता है और दूसरा रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए इसका महत्व और अधिक बढ़ जाती है। यह किसी फैक्ट्री या लैब में तैयार नहीं किया जा सकता। यह केवल एक व्यक्ति से ही दूसरे व्यक्ति को दिया जा सकता है।

लोगों में इस बात का काफी भ्रम है कि रक्तदान करने से उनके शरीर में कमजोरी आ जाएगी और स्वास्थ्य पर काफी खराब असर पड़ेगा पर ऐसा कुछ नहीं है जो रक्तदान हम दान करते है वह कुछ ही मिनटों में दोबारा से हमारे शरीर में बन जाता है इसीलिए अधिक से अधिक रक्तदान करें। इस अवसर पर निर्माण एवं सृजन से जुड़े सभी लोगों के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की है। रक्तदान में सुदामा देवांगन, अमरनाथ देवांगन, अविनाश देवांगन, कैलाश देवांगन , पल्ला नरेंद्र देवांगन, वीरेंद्र देवांगन, पवन देवांगन और कोमल देवांगन ने रक्त दान किया। इस दौरान मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले ने समाज के युवाओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …