पी बेनेट 7389105897
मुंगेली-समावेशी शिक्षा अंतर्गत दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्टफोन में पाठ्य पुस्तक प्रदाय करने संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम रायपुर में दिनांक 19 सितंबर से 23 सितंबर तक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर सह- संयोजक एम जंक्शन कोलकाता द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें मुंगेली जिला से बीआरपी (समावेशी शिक्षा) विकास खंड पथरिया श्रीमती प्रिया यादव के साथ तीन पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चे शामिल हुए हैं – मुंगेली विकासखंड से शासकीय हाई स्कूल सेमरचुवा से नीतू ध्रुव पिता रमेश ध्रुव कक्षा नवमी पथरिया विकासखंड से राज- कुमार पिता हीरालाल कक्षा नवमी शासकीय हाई स्कूल मर्राकोना एवं शासकीय हाई स्कूल मोतीपुर से डॉली पाटले पिता निमन चंद नवमी उक्त प्रशिक्षण में शामिल होकर प्रशिक्षण लाभ लिया जा रहा है l उक्त जानकारी अशोक कश्यप ,सहायक कार्यक्रम समन्वय (समावेशी शिक्षा) प्रभारी जिला मुंगेली द्वारा दिया गया l