बेलसरी में  श्रीमद्भागवत  कथा का भब्य आयोजन

बेलसरी में  श्रीमद्भागवत  कथा का भब्य आयोजन

तख़तपुर-नगर पंचायत तखतपुर के अंतर्गत बेलसरी में आयोजित कलि कलुष निकंदिनी श्रीमद् भागवत महापुराण के अंतर्गत भागवत कथा की श्रवण की महिमा बताते हुए कथा व्यास आचार्य प्रवर श्री राम प्रताप शास्त्री जी महाराज ने कहा की अज्ञात सुकृत् पुण्य का फल श्रीमद् भागवत महापुराण है कथा के श्रवण से हमें कर्तृत्व का बोध प्राप्त होता है आज मनुष्य को अपने सुधर्म का वास्तविक ज्ञान नहीं रह गया और अपने जीवन के नियत धर्म का ज्ञान नहीं होने से जीव अपने जीवन में अनंत दुखों को प्राप्त करता है जीवन में भौतिक संपदा से शुख तो प्राप्त हो सकता है पर शांति संपत्ति से नहीं मिलती शांति भगवद आश्रय और जीवन के संस्कारों से प्राप्त होती है जिसके लिए परम उपयोगी भगवत कथा और सत्संग है भक्तराज ध्रुव के चरित्र पर श्री शास्त्री ने कहा कि भगवान नाम जिस भाव से भी जपा जाए फलदायक है गुरु जी महाराज ने अपनी सौतेली मां के वचनों से व्यथित होकर के हरिराम का आश्रय लिया और अचल और अनुपम स्थान प्राप्त किया 5 वर्ष की अवस्था में देवर्षि नारद जैसे सद्गुरु का आश्रय लेकर ध्रुव जी महाराज ने परम गति को प्राप्त कर लिया प्रहलाद चरित्र पर उन्होंने कहा कि श्रद्धा और आस्था में वह बल होता है जो पाषाण की प्रतिमा से भी भगवान को प्रगट रूप में हमारे सामने ला सकती हैं भगवान अपने सच्चे भक्तों के विश्वास को पूर्ण करने के लिए अनेक रूपों में अवतरित होकर जगत संकटों को हरते हैं आयोजक पांडे परिवार ने भक्त जनों को इस कथा का परम लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …