भारतीय सेना नेअहीर रेजिमेंट के मांग को लेकर बिलासपुर कलेक्टर को राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री के नाम से सौंपा ज्ञापन.

पी बेनेट 7389105897

भारतीय सेना नेअहीर रेजिमेंट के मांग को लेकर बिलासपुर कलेक्टर को राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री के नाम से सौंपा ज्ञापन…

बिलासपुर -कलेक्टर परिसर में सर्व यादव समाज व नारायणी सेना द्वारा भारतीय सेना में “अहीर रेजिमेंट” बनाने को लेकर राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के नाम से कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर सर्व यादव समाज जिला महासचिव अजय यादव ने बताया कि अहीर रेजिमेंट संयुक्त मोर्चा द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया गया पिछले लंबे समय से देश यादवों द्वारा सेना में अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग चल रही है।
23 सितंबर को 1857 स्वतंत्रता संग्राम के नायक राजा राव तुलाराम का बलिदानी दिवस था इसी अवसर पर सेना में अलग से अहीर रेजिमेंट गठन की मांग को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। जिसे लेकर बिलासपुर में भी सर्व यादव समाज व नारायणी सेना द्वारा श्री कलेक्टर परिसर में जाकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि “अहीर देश की बहादुर क़ौम है देश को जब भी बलिदान की ज़रूरत पड़ी है इस क़ौम के जवानों ने अपना बलिदान देकर देश की रक्षा करने का काम किया ,महाभारत काल से लेकर आजतक यदुकुल का इतिहास इस बात का पुख़्ता सुबूत है कि इन बहादुर नौजवानों में देश-प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पर मुझे पूरा विश्वास है कि उनके रहते अहीर रेजिमेंट बनाने की ये बरसों पुरानी मांग पूरी हो सकती है।
नारायणी सेना प्रदेश अध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि रेजांगला की लड़ाई में 117 अहीर सैनिकों की शौर्य की चर्चा आज भी होती है यह सभी जवान कुमाऊं रेजीमेंट की 13वीं बटालियन के हिस्सा थे इन जवानों की वीरता के सामने चीन के सैनिकों को झुकना पड़ा था इसके बाद भारतीय सेना ने रेजांगला चौकी बचा ली थी इस लड़ाई में 120 सैनिकों ने चीन के 400 सैनिकों को मार गिराया था वहीं 117 जवान शहीद हो गए थे जिसमें 114 अहीर थे जिलाध्यक्ष छोटू यादव ने बताया कि परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली के जंतर मंतर पर हुए प्रदर्शन में यादव समाज की लगभग 36 बिरादरियों के लोगों ने अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग उठाई। एवम् कई ऐसे राजनीतिक सामाजिक संगठनों द्वारा इसका समर्थन दे चुका है।
इस अवसर पर विक्की यादव,अमर यादव,आकाश यादव,राजा यादव,सरजू यादव,आयुष यादव,राम यादव ,रितेश यादव ,सागर यादव,रामा यादव,विलास यादव,मोंटू यादव,राकेश यादव,अमित यादव,अतुल यादव,विजय यादव,किशन यादव,तेजस्वी यादव,विकेश यादव,संजू यादव,अनिल यादव,आशीष यादव,माखन यादव,देवा यादव,विकास यादव,नित्तू यादव,रवि यादव,राजाराम यादव,राजकुमार यादव,मनीष यादव,गुड्डा यादव सहित समाज के यदुवंशी उपस्थित रहे!!

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …