पी बेनेट 7389105897
देवी जसगीत एवं रामधुनी झांकी का श्रवण व दर्शन लाभ से हमारा जीवन हो जाता है धन्य : दुर्गा उमाशंकर साहू
मुंगेली -नवरात्रि के पावन अवसर पर जगत जननी मां दुर्गा की नौ दिवसीय भव्य देवी जसगीत एवं रामधुनी झांसी एवं जसगीत कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्राम में आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने जसगीत वह रामधुनी श्रवण करने एवं आदि शक्ति मां भवानी की दर्शन करने विकास खण्ड लोरमी के पैतृक ग्राम नवागांव पहुंची, दर्शन लाभ प्राप्त करने के उपरांत जिपं सदस्य दुर्गा साहू के मंचासीन होने पर समिति के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया । इस दौरान सदस्य दुर्गा साहू ने कहा कि आदिशक्ति मां भवानी की भव्य देवी जसगीत एवं प्रभु श्रीराम की रामधुनी का झांकी के माध्यम से दर्शन करना, उनके कथा का श्रवण करना हमारे मानव जीवन को धन्य बना देता है, समस्त धर्म प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक अनुष्ठान का लाभ उठाकर अपने जीवन को सफल बनाते हुए इस नौ दिवस तक अपने जीवन को श्रद्धा भक्ति से माता के सेवा में समर्पित कर दें, माता की सेवा करने से उनका आशीष हमें मिलता है।