पी बेनेट 7389105887
मादक पदार्थ गॉंजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर-थाना रतनपुर पुलिपस को दिनॉंक 04/10/2022 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली की वाहन पार्किंग में एक व्यक्ति मादक पदार्थ रखा व बिक्री कर रहा है। कि सूचना पर वाहन पार्किंग स्थल में रेड कार्यवाही किया। जहॉ एक व्यक्ति मादक पदार्थ गॉजा बिक्री करते मिला जिसका पुलिस द्वारा नाम पता पुछने पर अपना नाम वरूण कश्यप निवासी इंदौर का होना बताया। जिसके कब्जे से पुलिस द्वारा 400 ग्राम मादक पदार्थ गॉंजा व बिक्री रकम 300 रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य नारकोटिक एक्ट का अपराध घटित करने पाये जाने से मौके पर से आरोपी को थाना लाकरधारा- 20(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. वरूण कश्यप पिता नरेश कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी बी/45 रानी शक्ति गेट थाना परदेशी पुरा इंदौर जिला इंदौर (म.प्र.) हाल मुकाम – महामायापारा रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)