मुंगेली में हुए बडी चोरी घटना में मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पी बेनेट 7389105897

मुंगेली में हुए बडी चोरी घटना में मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सोनार पारा मुंगेली में हुए बडी चोरी घटना में मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बारदात को अंजाम देने वाला आरोपी देवराज लोधी ( वर्मा ) को चकरभाटा से किया गिरफ्तार
चोरी किये गये शतप्रतिशत मशरूका बरामद करने पुलिस को मिली सफलता

मुंगेली– कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
28. सितंबर को सोनार पारा स्थित पालिया ज्वेलर्स के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घुसकर तिजोरी में रखे सोने चांदी के जोरात को चोरी कर ले जाने की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश हेतु निर्देश जारी कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं एस.डी.ओ.पी. मुंगेली मार्गदर्शन अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली के साथ थाना एवं सायबर युनिट की टीम लगातार विभिन्न माध्यमों से अज्ञात आरोपी के पता तलाश में जुटे रहे पता तलाश दौरान सायबर युनिट सी . सी . टीव्ही फुटेज विश्लेषण एवं मुखबीरों कि सूचना के आधार पर 08 दिवस की कडी परिश्रम के बाद आरोपी के ठीकाने तक टीम पहुंची तथा आस पास के क्षेत्र में सघन पता तलाश की कार्यवाही की गई कार्यवाही दौरान आरोपी चकरभाठा रेल्वे ट्रेक के पास वारदात के दौरान पहने हुए कपडे एवं उपयोग में लाये वाहन स्कूटी से जाते हुए दिखा जिसे दौडाकर पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध करना कबूल करते हुए चोरी किये सामान को अपने घर में छुपा कर रखना बताये तथा यादी के 02 नग सिल्ली को भाटापारा निवासी दीपक गुप्ता के पास 150000 / – रूपये में बेचना बताये जिसमें से 10000 / – रूपये खाने पीने अन्य कार्यों में खर्च करना बताये आरोपी के बताये अनुसार चोरी किये गये सामान व घटना में प्रयुक्त हथियार , स्कुटी वाहन फ . सी.जी. 10 बी . के . 1378 कीमती 180000 / – रूपये को आरोपी के घर एवं भाटापारा में बेचे चांदी के सिल्ली को बरामद किया आरोपी एवं खरीददार के पास से कुल 40 किलो चांदी एवं 500 ग्राम सोने के ज्येरात एवं 140000 / – रूपये नगद बरामद किया गया जप्त ज्वेलरी का बाजार मुल्य 50 लाख रूपये आकि गई है

। इस प्रकार आरोपियों से कुल 5220000 / – रूपये की सामाग्री जप्त की गई । आरोपी देवराज लोधी ( वर्मा ) एवं दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है आरोपी देवराज लोधी द्वारा पूर्व में भी चोरी एवं बलात्कार जैसे अपराध करने के आरोप है आरोपी अभी कुछ वर्ष पूर्व ही बलात्कार के केस में मस्तुरी थाना क्षेत्र से जमानत पर रिहा हुआ है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गौरव पाण्डेय , उनि सत्यम चौहान , सउनि दिवाकर सिंह ठाकुर प्रआर धर्मेन्द्र सिंह , मनोज सिंह , बलराज सिंह , रवि जागडे आरक्षक योगेश यादव , विकास सिंह , राहुल यादव , हलिश गेंदले , गिरीराज सिंह , रमाकांत डहरिया परमेश्वर जांगडे , अतुल सिंह , अब्दुल रियाज रामकिशोर कश्यप , नागेन्द्र परिहार की अहम भूमिका रही ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …