पी बेनेट 7389105897
मुंगेली– विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का आकलन शिविर का आयोजन बीआरसी भवन लोरमी में आयोजित किया गया ।जिसमें जिला के डॉक्टर एम.के.राय नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रेयांश पारेख जी अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खांडे जी आंख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मारखंडे जी एडियोलाजिस्ट डॉक्टरश्री अमित कोशले जी ईएनटी सहायक उपस्थित हुए शिविर में 78 बच्चों का आवेदन प्राप्त हुआ ।
जिसमें अस्थि बाधित के 30 श्रवण बाधित 16 दृष्टिबाधित 20 और मानसिक बच्चों का 12 कुल 78 बच्चों का शिविर में प्रमाण पत्र हेतु जांच एवं परीक्षण किया गया । कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक ए.के.कश्यप के द्वारा विकास खंड स्तरीय दिव्यांग आंकलन शिविर में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं उसके साथ में आए हुए पालको को बताया गया की जो छात्र 21प्रकार की दिव्यगता की श्रेणी में आते है उस बच्चो को आज के इस शिविर के माध्यम दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जायेगा जिससे शासन की योजना से लाभान्वित हो सके । विकास खंड समन्वयक श्री अशोक यादव के द्वारा उपस्थित सभी दिव्यांग बच्चो को शिविर के माध्यम प्रमाण पत्र प्रति वर्ष बनाया जाता है । पालकों को बधाई देते हुए शिक्षा स्तर को बेहतरीन कैसे करे इस विचार रखे । बीआरपी समावेशी शिक्षा रवि लहरें के द्वारा दिव्यांग बच्चो की शासन की योजना को विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही पूरी कार्य क्रम का संचालन किया गया कार्यक्रम बीआरपी मुंगेली संजीव सक्सेना , टी.आर .साहू लेखापाल एव शिक्षिका मति साधना पोर्ते श्री मति संध्या भगत शिक्षक राजेश अहिरवार , संतोष गहरे , लाल सिंह राठौर एव सभी दिव्यांग बच्चे के पालक माताएं की गरिमामय उपस्तिथि रही।