Breaking News

बरेला रामजानकी मंदिर में हुआ छत्तीसगढ़ी पम्परा को संजोए रोचक खेलो का समापन एवं सम्मान समारोह

पी बेनेट 7389105897
 मुंगेली-मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  ने राज्य के युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने और खेलो में सहभागी बनाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरुवात की राजीव गांधी युवा मितान क्लब स्तर 6 से 11 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया गया।
बरेला के राम जानकी मंदिर प्रांगण  में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल के प्रथम चरण का जनप्रतिनिधी,राजीव  युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्यों और ग्राम के वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति में समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे राजीव गांधी युवा मितान क्लब स्तर पर आयोजित दलीय एवं एकल श्रेणी के ग्राम पंचायत स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में ग्रामीण प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ  पारम्परिक खेल गिल्ली-डंडा, पिट्ठुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकस्सी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेंड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उक्त खेल रामजानकी मंदिर  परिसर में  समापन समारोह  हुआ इस दौरान प्रतिभागी  छात्रों को सील्ड, कप से सम्मानित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जनपद सदस्य लोकेश सिंह बिसेन ने बच्चो के उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के इस छत्तीसगढ़ खेलकूद ओलंपिक के आयोजनों से छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेलाें को बढ़ावा मिलेगा। इससे हमारे आने वाली पीढ़ियों को भी छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलाें को जानने समझने और खेलने का अवसर प्राप्त होगा इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथियो में  घनश्याम अग्रवाल   हरप्रसाद मिश्रा, नेतराम धुरी  बलिराम साहू उपसरपंच प्रतिनिधि हेतराम धूरी, बहोरन निर्मलकर, राजीव युवा मितान अध्यक्ष रामनाथ धुरी,उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, कन्हैया धुरी, बैसाखू पटेल उपाध्यक्ष संदीप सिंह राजपूत, धर्मेंद्र धुरी, रितेश मसीह, मुकेश पटेल, नीलेश पटेल, आदित्य ठाकुर सागर सिंह, किशन सिंह, दीप पटेल, शिव पटेल, शांति बाई धुरी, सारदा धुरी, जानकी धुरी, गीता साहू ,अर्चना पटेल सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण एवं नागरिकगण उपस्थित  रहे।
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …