Breaking News

मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखो की हुई चोरी का किया खुलासा

पी बेनेट 7389105897

मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखो की हुई चोरी का किया खुलासा

मुंगेली-आरोपीयों द्वारा कृषि केन्द्र में चोरी करने के संबंध में प्रार्थी भानुप्रताप राजपुत उर्फ भूषण पिता घनश्याम राजपूत उम्र 38 साल साकिन ग्राम खजरी थाना सरगांव के द्वारा दिनांक 09.10.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया या दिनांक 08.09.10.2022 के दरम्यानी रात को भूषण कृषि केन्द्र सरगांव के पिछे दुकान के चैनल गेट लोहे का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा गल्ला में रखे विकी रकम को चोरी कर ले जाने पर थाना सरगाव में अपराध क्रमांक 215/22 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह अति ० पुलिस अधीक्षक प्रतिमा तिवारी तथा  उप पुलिस अधीक्षक महोदय पथरिया नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह द्वारा टीम गठित कर दिनांक 14.10.22 को थाना सरगाव के उप निरी 0 प्रमोद डडसेना  के आरोपी पता तलास हेतु रवाना किया गया था जिसमें आरोपी अरूण साहू पिता रामसत्ताव साहू उम्र 22 साल साकिन मोहभटठा थाना सरगांव एवं आरोपी जुगलकिशोर यादव पिता धनेष यादव उम्र 30 साल साकिन बिनौरी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर से पुछताछ करने पर अपना जुल्म स्वीकार करने से आरोपी अरूण साहू से 1,57,000 रूपये एवं आरोपी जुगलकिशोर यादव से 1,59,000 रूपये कुल जुमला 3,16,000 रूपये बरामद कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

उक्त आरोपीयों की गिरफतारी कराने में निरीक्षक विश्वजीत सिंह , प्रमोद डडसेना   घनश्याम मरावी , राजकुमार जांगडे , बालीराम ध्रुव , संजय यादव आरक्षक  अजीत परिहार उमेश सोनवानी एवं साइबर सेल मुंगेली तथा पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा गठित साइबर टीम का अहम योगदान से रहा ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …