पी बेनेट 7389105897
जिला मुख्यालय में 01 नवम्बर को मनाया जाएगा राज्योत्सव
बी. आर. साव शासकीय उ. मा. वि. स्थित वीर धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम में होगा राज्योत्सव का आयोजन
कलेक्टर राहुल देव ने राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दी जिम्मेदारी
मुंगेली // कलेक्टर राहुल देव ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने 01 नवंबर को जिला मुख्यालय मुंगेली में आयोजित राज्योत्सव के आयोजन के संबंध में जानकारी ली। बैठक में उन्होंने कहा कि 01 नवम्बर 2022 को एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय के बी. आर. साव शासकीय उ. मा. वि. स्थित वीर धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम में गरिमामय वातावरण में किया जाएगा। राज्योत्सव में विभागीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन विशेष रूप से शासन की विभिन्न विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं एवं विगत वर्ष की उपलब्धियों को प्रदर्शित की जाएगी। इसी तरह स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। जो पूर्णतः शालीन होनी चाहिए। उन्होंने राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। उन्होेंने पुलिस अधीक्षक को यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है। इसी तरह उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आमंत्रण पत्र मुद्रण, विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों की सूची तैयार करना, वनमंडलाधिकारी को लोक निर्माण विभाग मुंगेली को आवश्यक बांस-बल्ली उपलब्ध कराने, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को कानून व्यवस्था, शुभारंभ एवं समापन समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली को स्टाॅल व्यवस्था प्रभारी अधिकारी, नगर पालिका परिषद मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यक्रम स्थल में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई, शौचालयों की व्यवस्था, लोक निर्माण एंव विद्युत यांत्रिकी विभाग मुंगेली के कार्यपालन अभियंता को कार्यक्रम स्थल पर सम्पूर्ण विद्युत (प्रकाश) व्यवस्था, एलईडी स्क्रीन एवं आवश्यकतानुसार माईक की व्यवस्था, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल मुंगेली के कार्यपालन अभियंता को कार्यक्रम स्थल पर दो फीडर से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था एवं वैकल्पिक तौर पर जनरेटर की व्यवस्था, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को कार्यक्रम स्थल पर साज-सज्जा हेतु पर्याप्त मात्रा में पाईप उपलब्ध कराने और कार्यक्रम स्थल पर स्वागत द्वार एवं बैनर बनवाने की जिम्मेदारी दी है। इसी तरह लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता को कार्यक्रम स्थल में ग्राउंड की तैयारी, मरम्मत, शामियाना, टेबल-कुर्सी की व्यवस्था, मंच के पीछे ग्रीन रूम की व्यवस्था, जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को संयुक्त रूप से राज्योत्सव में आने वाले कलाकारों के लिए भोजन एवं अन्य खाद्य, पेय सामग्री की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम की अवधि में समय-समय पर चाय एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करने तथा स्टाॅल के किराये का निर्धारण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक दवाईयों सहित चिकित्सा दल की उपलब्धता, मंच के सामने व्ही. आई. पी एरिया में तथा पब्लिक एरिया में आमजनों का आसानी से प्रवेश एवं बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेस्टिंग, मास्क इत्यादि की व्यवस्था, सेनेटाइजेसन की व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के परियोजना समन्वयक को सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को कलाओं की प्रस्तुती पर स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, आवास व्यवस्था दल, जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को उद्घाटन एवं समापन समारोह के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का संचालन, तहसीलदार मुंगेली और जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को राज्योत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए पाम्पलेट का मुद्रण, सार्वजनिक स्थलों पर बैनर पोस्टर का प्रदर्शन, आमंत्रण पत्रों का वितरण तथा जिला जनसम्पर्क अधिकारी को समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रचार-प्रसार, उद्यान विभाग मुंगेली के सहायक संचालक को फल माला, नगर सेना मुंगेली के जिला सेनानी को फायर बिग्रेड की व्यवस्था और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को मंच के सामने रंगोली तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। कलेक्टर श्री देव ने समस्त कार्यक्रमों के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।