Breaking News

बीआर साव स्कूल भवन में विकासखंड स्तरीय आंकलन शिविर का अयोजन

पी बेनेट 7389105897

मुंगेली-कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक  राहुल देव के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय आंकलन शिविर का अयोजन समग्र शिक्षा , समाज कल्याण विभाग एवम् स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे से बीआरसी भवन मुंगेली में किया गया ।

इस शिविर मे जिला चिकित्सालय से डॉक्टर नारायण साहू अस्थि
रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर देवेश खांडे नेत्र रोग विशेषज्ञ , डाक्टर एम.के.राय ई न टी विशेषज्ञ, राज्य मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर से नीरज शुक्ला, नेत्र सहायक स्नेह भक्ति पटेल, अनिल मारकंडे जी, ऑडिलॉजिस्ट टेक्निकल असिस्टेंट अमित कोशले द्वारा समस्त दिव्यांग बच्चों की जांच किया गया l शिविर में अस्थि बाधित में 29 मानसिक मंदता में 18 दृष्टिबाधित में 20 श्रवण बाधित में 09 कुल 76 लोगों का पंजीयन एवम् जांच किया गया l आंकलन शिविर मे जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान मुंगेली से श्री अशोक कश्यप जी समावेशी शिक्षा प्रभारी एवं प्रभारी जिला मिशन समन्वयक ,सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री यू.के.शर्मा जी और सहायक परियोजना समन्वयक श्री आकाश परिहार राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान मुंगेली के द्वारा अकास्मिक निरीक्षण किया गयाl दिव्यांग बच्चों की आने वाली समस्याओं से अवगत हुए एवं डॉक्टर से मुलाकात किया गया डॉक्टर द्वारा आश्वस्त किया गया कि सभी बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। आकलन शिविर में उपस्थित दिव्यांग बच्चे उनके पालकों, डॉक्टरों, अधिकारी- कर्मचारियों के लिए चाय नाश्ता भोजन की व्यवस्था किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में ड्यूटीरत शिक्षकों एवं मुंगेली विकासखंड के बीआरपी श्री संजीव सक्सेना जी का विशेष योगदान रहा l कार्यक्रम के अंत में श्री डी.सी dahire बीआरसी सी विकासखंड मुंगेली के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गयाl

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …