सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले अपराधी गया जेल

अफवाह फैलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही…..

दोनों आरोपियों को भेजा जेल me

कवर्धा….श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉं. लाल उमेंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार सोनी के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर. मंडावी के मार्ग दर्शन में सोशल मीडिया व्हाटसप पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देषित करने पर आज दिनांक 22.03.2020 को सोशल मीडिया व्हाटसप के माध्यम से आरोपी डीकेष सत्यवंषी पिता अंतलाल सत्यवंषी उम्र 20 वर्श साकिन दुल्लापुर रानी थाना कवर्धा के द्वारा अपने मोबाईल व्हाटसप के माध्यम से ग्राम छांटा मे दो लोगो को कोरोना से पीड़ित होकर उपचार हेतु जिला अस्पताल मे भर्ती होने की भ्रामक जानकारी एवं दुर्गेश साहू पिता मोहन साहू उम्र 19 वर्श साकिन छोटूपारा थाना स/लोहारा जिला कबीरधाम के द्वारा अपने मोबाईल व्हाटसप से पंडरिया में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिला लखनऊ कमाने खाने गया था मरीज जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट जिला प्रशासन हाई अलर्ट मामले से मचा हडकम्प लिख कर जन सामान्य को मोबाईल व्हाटसप पोस्ट कर झूठी पोस्ट करने के कारण भय एवं दहसत का माहौल उत्पन्न कर अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 140, 141/2020 धारा 188 भादवि, महामारी अधिनिमय 1897 की धारा 03 के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुये दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक सुशील मलिक के नेतृत्व में सउनि द्वारिका देशलहरे, कौशल साहू, प्र.आर. 15 इन्द्रकुमार दिवाकर, आर. पवन राजपूत, उपेन्द्र सिंह ठाकुर, सुमंत पडवार, सालिक राम बंजारे, खेलन राम पाटले के द्वारा सहरानीय कार्य किया गया।

’’ अपील ’’
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉं. लाल उमेद सिंह द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस के संबंध में भ्रामक प्रचार प्रसार ना करे, यदि किसी के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुये पाया जाता है तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सीएन आई स्थापना दिवस पर  सीएनआई चर्च तखतपुर में हुई आराधना

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट सीएन आई स्थापना दिवस पर  सीएनआई चर्च तखतपुर में …