पी बेनेट 7389105897
प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने किया उत्साहवर्धन
लोरमी के ग्राम झाफल में रात्रि कालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुंगेली //जिले के विकासखण्ड लोरमी के ग्राम झाफल में जय भवानी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित रात्रि कालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने प्रतियोगिता कार्यक्रम को फीता काटकर बेटिंग कर प्लास्टिक क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने कहा कि भावी पीढ़ी की प्रेरणा और आदर्श होते है। क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हर खिलाड़ी जिंदगी का विजेता है। उन्होंने कहा कि जीत यदि आनंद का उत्सव है तो पराजय नए कमजोरियों को पहचानने का संकल्प होता है।
जिला पंचायत सदस्य दुर्गा साहू ने कहा कि गिरकर उठना ही जीवन का सत्य है। इसलिए परिणाम की चिंता किए बिना ही बेहतर प्रदर्शन की तैयारी ही प्रतियोगिता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि एक अंग की कमजोरी व्यक्ति की कमजोरी नहीं होती। इस दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने टीम भावना की प्रेरणा देते हुए दोनों टीमों के कप्तानों के साथ अलग-अलग उनकी विजय का जयकारा के साथ मैच का आनंद लिया और खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में होरी लाल राजपूत (क्षेत्रीय जनपद सदस्य ), बलवंत राजपूत (सरपंच प्रतिनिधि ), संजय राजपूत , मनोहर बघेल (उपसरपंच), विजय राजपूत, पूनम राजपूत, दिवाकर राजपूत, वीर राजपूत सहित खिलाड़ीगण और बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।