Breaking News

एक लाख कीमत की 08 नग चोरी की सायकल के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

पी बेनेट 7389105897

एक लाख कीमत की 08 नग चोरी की सायकल के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

स्कूली बच्चों के गंहगी सायकिलों को चोरी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार दो ग्रामीण खरीददार भी हुये गिरफ्तार

कुल आठ महंगी रेंजर सायकल बरामद 


बिलासपुर– थाना तोरवा के क्षेत्र अंतर्गत रेल्वे एनईआई ग्राउंड में लगातार खेलने आने वालो स्कूली बच्चों के मंहगी रेंजर सायकल के चोरी होने की सूचना पर थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह द्वारा अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु अपने अधीनस्थ स्टाप को लगा रखा था दिनांक 23.10.2022 को मुखबिर से चूना मिली कि रेल्वे ग्राउंड के आसपास एक बाहरी सदेही युवक अपराध करने की नीयत से संदिग्ध रूप से घूम रहा है । सूचना मिलने पर थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह अपने उच्चे अधिकारी श्रीमान् उ.पु.म. एवं वरि पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर को अवगत कराकर एवं अति पुलिस अधीक्षक ( शहर ) राजेन्द्र कुमार जायसवाल के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली पूजा कुमार ( आईपीएस ) के नेतृत्व में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर 01 आरोपी को मुखबिर की सूचना मुताबिक घेराबंदी कर पकड़ा गया जो नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक कुमार गोड पिता रामनारायण उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम गोशलपुर थाना धमधा तहसील , सिहोरा जिला जबलपुर ( मप्र ) को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया व उसके कब्जे से मौके पर ही एक नग रेंजर सायकल को जप्त किया जाकर पूछताछ में बताया कि वह मध्यप्रदेश से ट्रेन के जरिये बिलासपुर आकर रेल्वे ग्राउंड सायकल चोरी कर बिक्री कर रहा था व कुछ चोरी के सायकल को बिकी करने के लिये रेल्वे सायकल स्टैंड के पार्किंग में छिपाकर रखता था सायकल की बिक्री कर अपने गांव चला जाता था । आरोपी की निशादंही पर 04 नग मंहगी सायकल को रेल्वे स्टेशन सायकल स्टैंड से जप्त किया गया है । आरोपी के कब्जे से 05 नग सायकल व 02 खरीददार जिन्हें सायकल चोरी कर चलाते हुये अपना आधार कार्ड दिखाकर व पारिवारिक मजबूरी बताकर सस्ते दामों में ग्रामीणों को बेच देता था । आरोपीह के निशादेही पर ग्रामीणों के कब्जे से 03 नग सायकल जप्त किया गया । कुल 08 नग मंहगी रेंजर सायकल कीमती लगभग 100000 रू को जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

नाम आरोपी : – ( 01 ) दीपक कुमार गोड पिता रामनारायण उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम गोशलपुर थाना धमधा तहसील , सिहोरा जिला जबलपुर ( म प्र . ) – अजय कुमार केवट पिता अर्जुनलाल केवट उम्र 30 वर्ष निवासी – श्रृंगार सिटी सेंदरी थाना कोनी जिला बिलासपुर अतुल कौशिक पिता रामाअवतार कौशिक उम्र 24 वर्ष निवासी ग्रांम पोडी थाना सकरी जिला बिलासपुर ( 02 ) नाम खरीददार ( 03 ) नाम खरीददार

उक्त कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा साह आरक्षक – विजय पांडेय , सुनील सिंह , अनूप किंडो , लक्ष्मी कश्यप , विवेक चंदेल , मनोज मार्को , रामचंद्र ध्रुव का विशेष सराहनीय योगदान रहा

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …