पी बेनेट 7389105897
तख़तपुर–तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़े बिनौरी में प्रति वर्ष उत्साह के साथ (भगवान शिव जी वो माता पार्वती) के विवाह का उत्सव गौरा गौरी के रूप में बिनौरी ग्राम वासी मनाते आ रहे हैं ,उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धनंजय सिंह क्षत्री शामिल हुए और पूजा भोले नाथ व माता पार्वती के रूप गौरा गौरी से आशीर्वाद लिए और वहीं धनंजय सिंह क्षत्री समस्त ग्रामवासियों से भेट कर आशीर्वाद लिए वही बड़े बिनौरी ग्राम के युवा समिति द्वारा हनुमान मंदिर निर्माण कराने की चर्चा किये तो धनंजय सिंह क्षत्री तुरंत ही समिति के सभी सदस्यों के द्वारा सहयोग की बात करते ही समिति के सदस्यों को मंदिर निर्माण कराने के लिए सभी को बधाई देते हुए अपने ओर से मंदिर में स्थापना हेतु हनुमान जी की मूर्ति व मंदिर के ऊपर स्थापित होने वाली कलश अपने स्वयं की व्यय से करने आश्वासन दिया गया।
ISB24NEWS Online News Portal

