Breaking News

लाखो की सट्टा पट्टी व 22 हजार नगदी सहित आरोपी गिरफ्तार

पी बेनेट 7389105897

क्रिकेट सत्ता रेड कार्यवाही

 क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा- संचालित करते 01 सटोरिया गिरफ्तार।

 लाखो की सट्टा पट्टी सहित 22020 रु नगदी एवं 01 स्मार्ट टीवी, 5 नग मोबाइल, 01 केलकुलेटर, 04 नग पेन, सट्टा पर्ची 3 पेज।

ACCU एवं थाना सकरी टीम की संयुक्त कार्यवाही।

बिलासपुर– पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर द्वारा बिलासपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को Iक्रिकेट मैच 2022 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वालों एवं कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2022 की *शाम* एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना सकरी के अमेरी क्षेत्र में 01 व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा का संचालन कर रहा था। जिस पर श्री हरविन्दर सिंह प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर तथा थाना प्रभारी सकरी को सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिस टीम द्वारा अमेरी क्षेत्र में रेड कार्यवाही कर ऑस्ट्रेलिया Vs श्रीलंका के क्रिकेट मैच में फोन पर सट्टा संचालन करने वाले 01 सटोरिए को रंगेहाथ पकड़ा गया। जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर सटोरियों द्वारा अपने मोबाइल में क्रिकेट सट्टा संचालित करना स्वीकार किया।
जिस पर सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 नग मोबाइल, 01 स्मार्ट टीवी , लाखो रुपये का सट्टा पट्टी, 01 केलकुलेटर, 04 नग पेन, सट्टा पर्ची 3 पेज, नगदी 22020 रुपए जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:-
01- बजरंग श्रीवास पिता राजेश श्रीवास उम्र 30 वर्ष निवासी तिफरा सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़

संपूर्ण कार्यवाही
ACCU टीम प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, सागर पाठक थाना प्रभारी सकरी , उप निरीक्षक अजय वारे , आरक्षक हेमंत सिंह, दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, निखिल जाधव , विवेक राय, का महत्व योगदान रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …