पी बेनेट 7389105897
एक करोड़ बीस लाख रु की टीम ठगी करने वाले आरोपी को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनसुल स्टिल लिमिटेड स्पंज आयरन प्लांट रामबोड सरगांव में खुलवाने का झांसा देना 2.1,20,00,000 रूपये ( एक करोड़ बीस लाख रूपये ) का घोखाघडी करना
. कई राज्यों में होना आरोपी के विरूद्ध ठगी का अपराध पंजीबद्ध 4. दो साल से फरार सातिर ठगी के आरोपी चढ़ा सरगांव पुलिस के हत्थे
मुंगेली-संजय अग्रवाल पिता नेतराम अग्रवाल उम्र 48 साल साकिन लाईफ स्टॉईल मोवा रोड रायपुर के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम रामबोड सरगाव में हमारी स्पंज आयरन की फैक्ट्री जो वासुदेव ट्रेड लिंक के नाम से पंजीकृत है हमारे द्वारा दुसरी स्पंज आयरन की फैक्ट्री रामबोड सरगांव में लगाने हेतु कोल्हापुर महाराष्ट्र में अनसुल स्टील लिमिटेड के नाम से पंजीकृत स्पंज आयरन के प्लांट का सौदा अनिल गुप्ता परमवीर सिंह के माध्यम से बातचित हुई अनिल गुप्ता अनसुल स्टील लिमिटेड स्पंज आयरन प्लांट आयरन प्लाट कोल्हापुर महाराष्ट्र को अपना बताते हुए हमसे सौदा किया उनसे प्लांट का सौदा 4,50,00000 रूपये में हुआ जिसमें एडवांस के रूप में 1,20,00,000 रूपये उसके एकाउंट में अलग – अलग 05 किस्तों में दिया गया अनिल गुप्ता रकम प्राप्त करने के बाद घुमाने लगा जो मुझसे 1,20,00,000 रूपये का धोखाघडी किया है कि रिपोर्ट पर थाना सरगाव में अपराध धारा 420,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया अधीक्षक मुंगेली चंद्रमोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन एवं थाना निरीक्षक विश्वजीत सिंह के द्वारा टीम गठित करने पर विवेचना के दौरान आरोपी पता तलास हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय बिलासपुर रेंज बिलासपुर से दीगर राज्य अधिकारी कर्मचारी भेजने अनुमति प्राप्त होने पर एवं वरिष्ट अधिकारी के आदेशानुसार टीम गठित कर दिनांक 25.10.22 को उप निरी 0 प्रमोद डडसेना प्र ० आर ० 324 राजकुमार जांगडे आर 137 अजीत परिहार को दीगर राज्य दिल्ली रवाना किया गया था जो आरोपी अनिल गुप्ता पिता स्व . राधाकृष्ण गुप्ता उम्र 52 साल साकिन डी -1 / 300 न्यु कालोनी मयूर विहार फेस -3 दिल्ली को रेडियेन्ट ब्लु हॉटल दिल्ली से दिनांक 27.10.22 के 14.00 बजे समक्ष गवाहों के उनके संवैधानिक अधिकारों को बताते हुए गिरफ्तार किया गया है एवं गिरफतारी की सूचना उसकी पत्नी मंजू गुप्ता को दिया गया है एवं आरोपी का सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है दिल्ली से मुंगेली की दूरी लगभग 1400 किलो मीटर होने से माननीय कोमल गर्ग महिला कोर्ट पाटिला हाउस नई दिल्ली से ट्रांजिट रिमाण्ड 72 घण्टे का लेकर आज दिनांक 28.10.22 थाना सरगांव वापस आये है आरोपी के विरूद्ध कोलकाता पश्चिम बंगाल में अपराध क्रमांक 277/22 धारा 120 बी , 406 , 420 , 465 , 468 , 469,471 भादवि का आरोप में अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं माननीय मेट्रोपोलिटन 12,90,00,000 रूपया मजिस्ट्रेट 18 वां कोर्ट ठगी कोलकाता करने के से धारा 138 / 141 , एन आई एक्ट का अरेस्ट वारंट जारी किया गया है एवं हैदराबाद में आरोपी के विरूद्ध 1,65,00,000 रूपये का ठगी करने का शिकायत दर्ज किया गया है आरोपी कई राज्यों से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
उक्त फरार है सातिर ठगी करने का अपराधी है कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह उप निरीक्षक प्रमोद इडसेना राजकुमार जांगडे बालीराम ध्रुव , आर . अजीत परिहार संजय यादव , उमेश सोनवानी एवं साइबर टीम का विशेष भूमिका रहा ।