पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने कुदाली से वार कर किया पत्नी की निर्मम हत्या

    पी बेनेट 7389105897

पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने कुदाली से वार कर किया पत्नी की निर्मम हत्या

 

तखतपुर, मामला बिलासपुर जिले के तख़तपुर थाना अंतगर्त ग्राम बीजा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहाँ खेत मे काम करते वक्त पति – पत्नी के मध्य इतना विवाद बढ़ा की आरोपी जागेन्द्र साहू आवेश में आकर कुदाली से वार कर मौत के घाट उतार दिया।हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने में आकर आत्मसर्पण कर दिया.
पुलिस से  मिली जानकारी के अनुसार थाना तख़तपुर के ग्राम पंचायत बीजा में पति-पत्नी खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान उन दोनों के बीच चरित्र शंका को लेकर विवाद हो गया. विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि, पति ने आवेश में आकर कुदाल से सिर में ताबड़तोड़ वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. सिर में गंभीर चोट लगने से 32 वर्षीय पत्नी निशा साहू ने मौके पर ही दम तोड़ दी।

आरोपी का  यह है कथन

आरोपी जागेन्द्र साहू ने कथन में बताया कि बहुत दिनों से उसकी चरित्र को लेकर मन मे शंका बना हुआ था पर मेरा विस्वास मजबूत था पर उन्होंने तोड़ दी एक बार समाज के लोगो के मध्य निशा को समझाइश भी दी गई थी. उन्होंने गंगा जल ग्रहण कर सपथ ली थी की उस ब्यक्ति से कोई संबंध नही रखेगी पर वह बाज नही आई लगातार उनसे संपर्क बनाई रखी,जब उसके मोबाईल में दोनों की बात होने की सबूत देखा गया तब खेत मे काम करते वक्त निशा से पूछे जाने पर अवैध सम्बंद को स्वीकार करते हुवे दुनिया मे इस तरह से हो रहे अनेक वारदात के हवाला देकर मुझ पर हावी हो गई. तब विवाद इतना बढ़ा की काम कर रहे कुदाल से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दिया

तीन बेटियां हो गई अनाथ

आरोपी जागेन्द्र साहू व निशा की 5,7 ,9 वर्ष की तीन बेटियां है उनके माँ की हत्या व पिता के जेल चले जाने के बाद बच्चें अनाथ हो जाएंगे

आरोपी पति ने किया आत्मसमर्पण

बीजा निवासी जागेन्द्र साहू ने घटना को अंजाम देकर थाने में जाकर घटना की जानकारी देकर खुद से ही आत्मसर्पण कर दिया. आरोपी के चेहरे पर जरा सा सिकन भी नही है, की उन्होंने हत्या किया हो । आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की जांच कार्रवाई में जुटी गई है.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …