पी बेनेट
सरकारी संरक्षण में भ्रष्टाचार ने अपनी सारी सीमाएं लांघ दी : दुर्गा साहू
मुंगेली-प्रदेश में लगातार बढ़ रहे ईडी के छापों से राजनीति गरमाई हुई है ईडी ने प्रेस नोट जारी कर अब तक कुल 06.5 करोड़ की संपत्ति बरामद होना बताया था
! इसके बाद अब लगातार भाजपा सत्ता में बैठे कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है भाजपा नेत्री और जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने कहा कि एक तरफ योजनाओं को देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में सरकारी संरक्षण में भ्रष्टाचार ने अपनी सारी सीमाएं लांघ दी है ! यह छत्तीसगढ़ के इतिहास के लिए काला अध्याय है | दुर्गा उमाशंकर साहू ने कहा कि भाजपा जानना चाहती है कि अधिकारियों के घर से नकदी आभूषण और अनेक बेहिसाब चीजें मिलने के बाद भी अब तक उन पर निलंबन की कार्यवाही क्यों नहीं हुई है जो लोग सरकारी पदों पर या सरकार द्वारा मनोनीत है और जिन पर जांच हुई है वह तत्काल प्रभाव से हटाया क्यों नहीं गया है नैतिकता के आधार पर कांग्रेस पार्टी को इन मामलों में संबंधित नेता और अधिकारियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई करनी चाहिए |