Breaking News

तख़तपुर नगर के नवजागृति शाला में छत्तीसगढ़ राज उत्सव का भब्य आयोजन ।

पी बेनेट 7389105897

तख़तपुर नगर के नवजागृति शाला में छत्तीसगढ़ राज उत्सव का भब्य आयोजन ।तख़तपुर-छत्तीसगढ़ का विविध परम्पराओ को संजोए विद्यालय के छात्रों ने छत्तीसगढ़ वेष भूसा से सुसज्जित छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की स्टाल सजाई गई,मानो छत्तीसगढ़ के हरेक खाद्य सामग्री एक छत के नीचे देखने को मिला जिसे अवलोकन करने संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिह ठाकुर पहुँची हुई थी ,स्वयं समस्त व्यंजनों की स्वाद चखा, इतना ही नही छत्तीसगढ़ का पहचान बोरे बांसी मिर्ची की चटनी और प्याज के संग चटकारे लगाते खाते नजर आयी ,इससे ऐसे लग रहा था मानो छत्तीसगढिया खाना का संपुर्व समावेश का अद्भुत नजारा नव जागृति शाला में दिखाई दे रही हो ।संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिह ने बताई की यहाँ के हरेक छत्तीसगढ़ी व्यंजन अत्यंत स्वादिष्ट है, ऐसा लग रही है बोरे बासी खाकर अपनी सम्पूर्ण संतुष्टि प्राप्त कर लिया है,यह आयोजन छत्तीसगढ़ के हरेक परम्पराओ को जीवित रूप में साकार कर रही है, आज के परिवेश में विद्यालयों में इस तरह से आयोजन अनिवार्य है जिनसे स्कूली बच्चे छत्तीसगढ़ के परम्पराओ शिक्षा के साथ सीख सके जिसे नव जागृति शाला ने अपनी मेहनत और लगन से साकार कर दिखाया है ,जो अत्यंत प्रंशसनीय है।

स्टॉल में सजी स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजन

बोरे बासी,डेरहवरी, रवीर तसमयी,बफ़ौरी,मिठिया, बरा, बोबरा,सोहारी,ठेठरी,पपड़ी, मुरकु,पपची, रोठा, गुलगुला भजियाजा जलेबी, दूध फरा,मालपुवा,पुरनपुरी,गुझिया, अनरसा, रवाजा,काची, तीखुर,सिंघाड़ा हलुआ, लौकी हलवा, बेसन चीला मुर्रा लड्डू,अंगाकर रोटी, इडहर कढ़ी,राजगीर लड्डू,पीठिया,सोंठ लड्डू,चीला, चौसेला,फरा, हथफोड़वा, आदि

कार्यक्रम में इन्होंने किया शिरकत

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिह ठाकुर ,नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास, नगरपालिका उपाध्यक्ष वंदना बाला ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र कौर मक्कड़, पार्षद लवली हूरा,पार्षद कोमल सिह ठाकुर,अनुपमा पांडेय, पूजा मक्कड़, कविता मंदानी, रिया मंदानी, कविता ठाकुर,रवीना मंदानी, अभिषेक पांडेय कार्यक्रम का संचालन पूजा तिवारी तथा आभार प्रदर्शन शाला के प्राचार्य एस पी शमूएल ने किया इस दौरानआयरिश बरखा, सुमित शमूएल ,निशा विलसन स्कूल स्टाफ एवं अभिभावक  मौजूद रहे ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …