Breaking News

मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पार्षदने दिया अपना मानदेय,,

मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पार्षद ने दिया अपना मानदेय…..

राजेश सोनी@ब्यूरो रिपोर्ट

तखतपुर(बिलासपुर)- कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार की और से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में तखतपुर वार्ड 9 की महिला पार्षद श्रीमती परमजीत लवली हूरा (सभापति शिक्षा महिला बाल विकास नगर पालिका) ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने दो महीने का मानदेय देने का एलान किया है।
महिला पार्षद ने कहा,मैं श्रीमती परमजीत लवली हूरा,असगर भाई वनक वार्ड (वार्ड क्रमांक 9) नगर पालिका द्वारा प्रदत्त अपना 2 महीने का मानदेय कोरोना वायरस से बचाव कार्य के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा करती हूँ,ताकि कोरोना वायरस से बचाव कार्य में मदद मिल सके।और वार्डवासी से अपील भी करती हूँ,की करोना वायरस से बचने के लिए आप 21 दिनों के लिए घर के भीतर ही रहे और नियम का पालन करे।सुरक्षित रहे और देशहित में सहयोग करे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों ने किया बगावत

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों …