Breaking News

तख़तपुर क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री का क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

पी बेनेट 7389105897

तख़तपुर क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री का क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

तख़तपुर– बिलासपुर पुलिस विभाग के विशेष निर्देशन पर एसीसीयू की टीम ने ग्राम नागोई से अनीश कौशिक पिता मेला राम कौशिक उम्र 22 वर्ष व तख़तपुर से मोटर साइकिल गैरेज संचालक  50  ,गोवर्धन साहू पिता सालिक राम साहू को अवैध शराब के साथ धर दबोचा उसके बाद तख़तपुर थाना को कार्यवाही हेतु सौपा गया।

बेखौप चल रहा है क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री का खेल

तख़तपुर नगर एवं आसपास के गांव में अनेक स्थानों पर दुकान के आड़ में अवैध शराब बिक्री करने का धंधा बेखौप फल फूल रहा है। जिसे लगाम लगाने विलासपुर से विशेष एसीसीयू का टीम के द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार थाना के समीप मेन रोड पर संचालित मोटर गैरेज संचालक गोवर्धन साहू के कब्जे से 108 नग देशी प्लेन 50 नग 6 बियर बिक्री रकम 2950 कीमती 14840 रु जप्त किया गया है ।

वही ग्राम नागोई से एक दुकान संचालक अनीश कौशिक के कब्जे से 103 देशी प्लेन रकम 2340 रु कीमती 8240 रु बरामद कर कार्यवाही हेतु थाना तख़तपुर को सुपुर्द किया गया जिस पर  धारा 32/2,59 क के तहत कार्यवाही किया  गया  एसीसीयू टीम विलासपुर अजय वारे, रामलाल सोनवानी, हेमंत सिह, विवेक राय, दीपक उपाध्याय की  विशेष भूमिका रही

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …