पी बेनेट 7389105897
32% आरक्षण को लेकर कांग्रेस सरकार गंभीर नहीं : दुर्गा साहू
मुंगेली-भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 32 प्रतिशत आरक्षण पर कांग्रेस गंभीर नहीं है | राज्य सरकार केवल और केवल दिखावा व मौखिक रूप से ही छत्तीसगढ़ के भोले-भाले आदिवासियों को आश्वासन देते आ रहे हैं जो कि 19 सितंबर को हाईकोर्ट का आदेश आया कि 58 प्रतिशत आरक्षण असंवैधानिक है तब से छत्तीसगढ़ के आदिवासियों द्वारा विभिन्न जिलों में राज्य सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए जंगी प्रदर्शन किया जा रहा है फिर भी कांग्रेस की सरकार उचित कदम नहीं उठा रही है |आरक्षण को लेकर भाजपा नेत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है छत्तीसगढ़ का विकास अवरुद्ध हो गया है ! भाजपा द्वारा लगातार आदिवासियों जनजाति समाज के साथ आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपाई भाजपा की सरकार ने मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य का विभाजन आदिवासियों के विकास और हित को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गया !वहीं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने भी पत्र लिखकर जनजातियों के हक और न्याय अधिकारी के लिए विशेष सत्र विधेयक पारित कर अध्यादेश लागू करने को कहा है श्रीमती साहू ने यह भी कहा कि वह दिन दूर नहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में आदिवासी जनजाति समाज कांग्रेस को सबक जरूर सिखाएगी !