पी बेनेट 7389105897
लोरमी जनपद सीईओ राजीव कुमार तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी
मुंगेली– जिला कलेक्टर राहुल देव ने दौरा के दौरान लोरमी जनपद पंचायत कार्यपालन अधिकारी राजीव कुमार तिवारी के कार्य प्रगति में रूचि नहीं दिखाने के संबंध में नोटिस जारी कर दिया। कार्यालयीन आदेश के माध्यम से जनपद पंचायत लोरमी अंतर्गत ग्राम पंचायत मनोहरपुर में सामुदायिक पशु आश्रय स्थल निर्माण एवं धान खरीदी केंद्र में चबूतरा निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान किया गया है । कलेक्टर भ्रमण के दौरान पाया गया कि ग्राम पंचायत मनोहरपुर में गोबर खरीदी का कार्य सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा एवं गौठान निर्माण कार्य अपूर्ण स्थिति में है साथ ही धान खरीदी केंद्र में चबुतरा निर्माण कार्य भी आज पर्यन्त तक अपूर्ण है । उपरोक्त सभी कार्यों को पूर्ण कराने एवं उक्त निर्माण कार्यों में होने वाले गतिविधियों के संबंध में उदासीनता बरती जा रही है । उपरोक्त कार्यों की भौतिक स्थिति से स्पष्ट होता है कि जनपद सीईओ के द्वारा शासन के फ्लेगशीप- सुराजी ग्राम योजना एवं गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती जा रही है । अतः उपरोक्त लापरवाहीपूर्वक कार्यशैली के संबंध में अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर 03 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है जवाब संतोषप्रद एवं समयावधि में प्राप्त नहीं होने की दशा में सीईओ के एक वेतनवृद्धि को संचयी प्रभाव से रोका जायेगा जिसके लिये स्वयं सीईओ जिम्मेदार रहेंगे । साथ ही गोबर खरीदी कार्य को तत्काल प्रारंभ कराते हुए 01 माह के भीतर धान खरीदी केंद्र एवं गौठान निर्माण कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करने निर्देश दिया गया।