Breaking News

जूनापारा काठाकोनी में मां महामाया देवी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित

 बेनेट 7389105897

जूनापारा काठाकोनी में मां महामाया देवी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित

तखतपुर। -विकास खंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत काठाकोनी जूनापारा मोहल्ले में 16 नवंबर को मां महामाया देवी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं तखतपुर विधानसभा के पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष धनंजय सिंह क्षत्रिय ने विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया ।

उन्होंने ने कहा कि काठाकोनी ग्राम पंचायत वासीयों सहित आसपास के लोगों के लिए हर्ष की बात है कि यहां जूनापारा मोहल्ले में जगत जननी मां महामाया देवी की असीम कृपा एवं सभी के सहयोग से मंदिर का निर्माण होने जा रहा है ।
इस प्रकार मां महामाया देवी मंदिर समिति जूनापारा काठाकोनी के अध्यक्षत संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि कोई भी धार्मिक कार्य बिना ईश्वर व मां के कृपा बिना नहीं होता है इसके अलावा सभी गांव वालों का सहयोग भी बहुत जरूरी है । इस पावन अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरपंच प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद यादव, पंडित आचार्य नरेश कुमार तिवारी लाखासर वाले, क्रांति गिरी गोस्वामी, अरुण कुमार दुबे भिलौनी वाले,उत्तम तिवारी,नरेश कौशिक, रामवतार कौशिक, विष्णु छात्रे, श्याम कौशिक, सालिक सिंगोरे सचिव,जनक राम ध्रुव , सुरेश कुमार ध्रुव, शिवकुमारी उप सरपंच,राजकुमारी, सुशील कौशिक,एस के गजबे, सुषमा कौशिक,बब्लू पोर्ते,जनक गुरुजी ,रोहित कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …