पी बेनेट 7389105897
जनदर्शन: कलेक्टर ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी को प्रदान किया स्पोर्ट व्हीलचेयर, खिलाड़ी की राह हुई आसान
90 आवेदकों ने सौंपे अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन
मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी सतेंद्र कुमार मिरे को स्पोर्ट व्हीलचेयर प्रदान कर उनकी राह आसान कर दी। पथरिया विकासखंड के ग्राम भरेवा के अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी मिरे ने बताया कि वह 85 प्रतिशत दिव्यांग है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दक्षिण कोरिया में 2014 में आयोजित एशियन पैरा गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व किया था। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न खेलों में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 05 मैडल भी जीता है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों स्पोर्ट व्हीलचेयर के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर कलेक्टर ने संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए आज जनदर्शन में उन्हें स्पोर्ट व्हीलचेयर प्रदान किया। कलेक्टर ने दिव्यांग खिलाड़ी को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व के लिए बधाई दी और आगामी खेल प्रतियोगिता में जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद की बात कही।
जनदर्शन में 90 आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए, जिसमें नगर पंचायत पथरिया के दीपक साहू ने सार्वजनिक तालाब से अतिक्रमण हटाने, ग्राम पैजनिया की खिलेश्वरी साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बोड़तरा के गुलाबराम साहू ने रकबा दुरूस्तीकरण, ग्राम चमारी के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन से पेयजल उपलब्ध कराने, ग्राम जरहागांव के चन्द्रभागा ने मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम फुलझर के सत्यप्रकाश ने ऋण दिलाने, ग्राम जंगलपुर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण आदि शामिल है। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।