पी बेनेट 7389105897
खाद्य विभाग एवं मंडी के संयुक्त कार्यवाई से धान कोचियों में मचा हड़कंप
मुंगेली – जिले में कलेक्टर राहुल देव ने धान खरीदी को लेकर पैनी नजर रखे हुए है, किसी भी तरह से अवैध धान बिक्री न हो इसके लिए अधिकारियो की फील्ड जमा कर रखे हुए है ,कलेक्टर राहुल देव ने छः तारीख को खाद्य विभाग एवं मंडी विभाग के अधिकारियों एवं निरीक्षकों की बैठक रखी गई, जिसमे कलेक्टर ने धान की अफरा तफरी करने वाले कोचियों एवं ब्यापरियो के ख़िलाफ़ तत्काल अभियान चलाने हेतु खाद्य अधिकारी देवेंद्र कुमार बग्गा को निर्देशित किया गया, जिस पर छः तारीख से 15 तारीख तक मे 65 प्रकरण दर्ज किया गया है।जिसमे कुल 750 क्विंटल धान जिसकी कीमती राशि 11 लाख 37 हजार जप्त करते हुए मंडी के नियमानुसार 5 गुना राशि शुल्क सम्बन्धित से लिया गया है,इस कार्यवाई में कोचिये में हड़कंप मचा हुआ है।
कोचियों का प्लान धरा का धरा
लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से धान कोचियों की मंसूबों में पानी फिरते नजर आ रही है ,अवैध धान सोसाइटीयो में खपाने का योजना ध्वस्त हो चुकी है कलेक्टर राहुल देव ने सही समय में मार्गदर्शन देते हुए की गई कार्यवाही से अवैध धान बिक्री में रोक लग गई है जिनसे शासन से को होने वाली नुकसान को रोका गया है।