पी बेनेट 7389105897
मुंगेली पुलिस ने गुम मोबाइल का किया मोबाइल मालिकों को वितरण
मुंगेली-मुंगेली पुलिस ने वापस लौटाये लगभग 14.50 लाख रूपये के 120 नग मोबाइल , विशेष टीम के द्वारा पिछले 01 महिने से लगातार प्रयास कर गुम मोबाइल रिकवर किये गये। मुंगेली जिले के सभी थाना / चौकियों में लगातार मोबाइल गुमने की शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी जिसे संज्ञान में लेते हुए त्वरित निराकरण हेतु चंद्र मोहन सिंह पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा गुम हुये मोबाइलों को ढूंढने हेतु कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत जिले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक सत्यम चौहान के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार खोजबीन कर लगभग 14.50 लाख रूपये कीमत के विभिन्न मोबाइल कंपनियों के 120 नग गुम हुए मोबाइलों को सरहदी जिलों बलौदाबाजार , बेमेतरा , कवर्धा , बिलासपुर , जांजगीर – चाँपा , रायपुर से वापस लाया गया ,
तत्पश्चात संबंधित प्रार्थियों / आवेदकों / मोबाइल मालिकों को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर आज दिनांक 02. जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम मुंगेली के मीटिंग हॉल में पुलिस अधीक्षक के द्वारा वापस लौटाया जा रहा है । उपरोक्त टीम में गुम मोबाइल ढूंढने हेतु उप निरीक्षक सत्यम चौहान , . दिवाकर सिंह , . रवि कुमार जांगड़े , मनोज सिंह , आरक्षक अब्दुल रियाज़ , रामकिशोर कश्यप , रविप्रकाश चंद्र डाहिरे , तीजराम यादव , परमेश्वर जांगड़े , भेषज पांडेकर , हेम सिंह ठाकुर , एवं राजू साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।