Breaking News

साफ गुपचुप मांगने पर गुपचुप वाले ने दिया बच्चे को मारने पीटने की धमकी

पी बेनेट  7389105897

साफ गुपचुप मांगने पर गुपचुप वाले ने दिया बच्चे को मारने पीटने की धमकी

तख़तपुर: तख़तपुर नगर में मन चाहे ठेला लगाकर धंधा करने वालो की बाढ़ सी आ गई , खाद्य सामग्री बेचने वालों के पास खाद्य सुरक्षा विभाग से कोई रजिस्ट्रेशन नही है,मन माफिक गुपचुप खिलाकर चलता कर देते है, मंडी चौक के पास जय महाकाल गुपचुप ठेला चलाने वाले आये दिन ग्राहकों से बहस बाजी करते नजर आते है।कन्या शाला के पास स्कूली बच्चे अंजान में गुपचुप खाते है। पर साफ साफ सफाई का ध्यान नही देता ,इमली पानी मे हाथ धोकर धोकर गुपचुप खिलाते है ,उसी गुपचुप वाले से दो बच्चे गुपचुप खाने गया था,गुपचुप खाते वक्त मक्खी देखने पर निचे फेंक दिया
बच्चे जब साफ सुथरा दूसरा गुपचुप मांगा तो मारने पीटने की धमकी देने लगा, इसकी जानकारी पत्रकार लेना चाहा तो अभद्र पूर्वक ब्यवहार करने लगा,।

ऐसे गुपचुप वालो से अभिभावक रहे सतर्क

साफ सफाई से ग्राहक को गुपचुप नही खिलाया जाता है, गुपचुप खाने के लालच में स्कूली बच्चों के साथ अन्य बच्चे भी जाते है,गंदा गुपचुप खाने से बच्चे बीमार पड़ रहे ।जिसे अभिभावकों को समझ नही आता ,बाजार के खाद्य सामग्री से जितना हो सके बच्चों को खिलाने के लिए परहेज करें क्यों कि ऐसे गुपचुप वाले जैसा चाहे वैसा गुप् चुप खिला कर ग्राहक के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।

महाराणा चौक परिषर में  फैलाते है गंदगी

महाराणा प्रताप चौक के समीप ठेले लगाकर ब्यवसाय करते है जिनके कारण  गंदगी फैली रहती है, कुछ दिन पहले ठेलों को हटवाया गया था पर पुनः जस से तस हो गया है,  इस पर  कोई कायर्वाही नही किया जाता है,कचड़े को जमीन में फेंक दिया जाता है। एक गुपचुप बेचने वाले भी दादागिरी करके  गुनवक्तता विहीन गुपचुप  परोस देता है।

साफ सफाई को लेकर लापरवाही किया जा रहा है तो उस पर उचित कार्यवाही किया जयेगा

सूरज कुमार साहू
एसडीएम तख़तपुर

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …