Breaking News

नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने वाले स्तुति जूलियस व कनकलता यादव गिरफ्तार

पी बेनेट 7389105897

नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने वाले स्तुति जूलियस व कनकलता यादव गिरफ्तार

बिलासपुर– पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया स्वाती साहू पति संकेत साहू उम्र 30 साकिन हरदेवलाल मंदिर के पास गोंडपारा थाना सिटी केातवाली जिला बिलासपुर की दिनांक 27 फ़रवरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एम डी एस मास्टर आफ डेंटल सजर्री का कोर्स कर चुकी है जो उसके पिताजी अजय कुमार साहू का गोंडपारा में अनाज की दुकान है जहां स्तुति जूलियस अनिश जूलियस निवासी गरू विहार कालोनी मुक्तीधाम के सामने सरकंडा की रहने वाली है

जिससे पूर्व में स्वाती साहू की जान पहचान स्तुति जूलियस से हुई थी जो स्वाती साहू डेंटल सर्जन की पढाई की हॅू बताई थी तब वह स्वाती साहू को सिम्स अस्पताल बिलासपुर में दंत चिकित्सक के पद डाक्टर की नौकरी लगा दूंगी कहकर दिनांक 09/04/2021 से लगातार प्रार्थीया से नौकरी लगाने के नाम पर आरोपीयान द्वारा कुल 12 लाख रूपये की ठगी की गई है जिसकी रिपेार्ट पर दिनांक 27/02/2023 आरोपीयां के विरूद्ध थाना सिटी केातवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियो को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार करने थाना स्तर पर टीम घटित कर आरोपीयां स्तुति जूलियस को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपिया से पूछताछ करने पर पहले पुलिस को गुमराह किया गया, कडाई से पूछताछ करने पर अपना अपराध करना स्वीकार करते हुये कनकलता यादव को सिम्स का डीन बताकर प्रार्थीया से बात कराना जिसके एवज में उसे 2,50000/- (ढाई लाख रूपये देना तथा अपने पति अनिश जूलियस के माध्यम से प्रार्थीया को लेंड लाईन से फोन लगवाकर षडयंत्र पूर्वक इंटरव्यू लेना धोखे से पैसा प्राप्त करना बताई । आरोपीयां स्तुति जूलियस से ठगी की रकम 1,50,000/- रूपये एवं कनकलता यादव से 20,000/- रूपये जप्त किया गया। मामले में आरोपी अनिश जूलियस फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियो को धारा
420,419,120(बी34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है ।

आरोपी गण
स्तुति जूलियस पति अनिश जूलियस उम्र 36 साल साकिन गुरू विहार कालोनी सरकंडा जिला बिलासपुर 

कनकलता यादव पति महेश कुमार यादव उम्र 34 साल कतियापारा थाना सिटी केातवाली जिला बिलासपुर 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य, सीता साहू, गजेन्द्र शर्मा, प्रधान आर. निर्मल सिंह ठाकुर, महिला आर प्रेम कुमारी, सुनीता मंडावी, पुष्पा खरे का विशेष योगदान रहा ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

घनश्याम श्रीवास राष्ट्रीय सेवा रत्न से हुए सम्मानित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट घनश्याम श्रीवास राष्ट्रीय सेवा रत्न से हुए सम्मानित तखतपुर..प्रभु …