पी बेनेट 7389105897
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह पर सशक्तिकरण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
मुंगेली-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह ” के अवसर पर तहसील लोरमी में महिला सशक्तिकरण हेतु व विधिक जागरूकता कार्यशाला राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त आयोजन महिलाओं को सशक्तिकरण करने हेतु एवं अनके विधिक अधिकार की जानकारी प्रदान करने हेतु किया गया विधिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली श्री अरविन्द कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में लोरमी जिला मुंगेली में महिलाओं के अधिकारों के संबंध में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जागरूकता कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री मयंक सोनी , अध्यक्ष / व्यवहार न्यायाधीश तालुका विधिक सेवा समिति लोरमी श्री अनन्तदीप तिर्की , अनुविभागीय अधिकारी लोरमी श्रीमति पार्वती पटेल , एवं दो रिसोर्स पर्सन अधिवक्ता श्री रविंदर सिंह छाबड़ा एवं कु . इंद्रप्रीत छाबड़ा ने उपस्थिति महिलाओं को उनके विधिक अधिकार एवं महिलाओं से संबंधित अन्य कानूनी जानकारी प्रदाय की । वक्ताओं ने संविधान और महिलाएं , घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम , हिन्दू अधिनियम , महिलाओं के विरूद्ध विभिन्न अपराध , दहेज मृत्यु , आत्महत्या का दुष्प्रेरण प्रति या पति के नातेदारों द्वारा क्रूरता महिला की लज्जा भंग करने , निर्वस्त्र करने के आशय से उस पर हमला , लैंगिक उत्पीड़न , पीछा करना , दहेज प्रतिषेध अधिनियम , लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम , महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न , टोनही प्रताड़ना के अलावा महिलाओं के स्वास्थ्य अधिकार , गिरफ्तारी एवं बंदी महिलाओं के अधिकार सहित बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम , माता – पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण – पोषण , रख रखाव तथा कल्याण अधिनियम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री मयंक सोनी ने विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए बताया कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य न्याय तक प्रत्येक व्यक्ति की सुलभ पहुंच है , जो यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक एवं अन्य अक्षमताओं के कारण न्याय से वंचित न हो । इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए जिला विधिक संस्थान जनता तक पहुंच रही है और सभी को समान अवसर सुनिश्चित करते हुए समाज के निर्बल वर्गों / व्यक्तियों को आवश्यक विधिक सेवाएं उपलब्ध करा रही है । इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , स्वास्थ्य विभाग सहायिका शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत महिलाएं समेत नगर की महिलाएं एवं युवतियां बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं ।