पी बेनेट 7389105897
मुख्यमंत्री बघेल का नगर पंचायत सरगांव दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित
कलेक्टर ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक, सौंपी जिम्मेदारी
मुंगेली – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 25 मार्च को नगर पंचायत सरगांव में प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर राहुल देव ने विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। कलेक्टर ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए आप लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। संबंधित अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था निर्धारित समय पर सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने पुलिस विभाग को पार्किंग, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक रूटचार्ट, वन विभाग को बांस-बल्ली उपलब्ध कराने, लोक निर्माण विभाग को टेंट एवं बेरिकेटिंग व्यवस्था, हेलीपेड की तैयारी, विद्युत विभाग को कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य विभाग को जीवन रक्षक दवाईयों के साथ स्वास्थ्य सुविधा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था, खाद्य विभाग को स्वल्पाहार व्यवस्था, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था, नगर पंचायत सरगांव को कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई व पानी टैंकर की व्यवस्था, डिप्टी कमांडेड होमगार्ड को फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सहित तमाम विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल के लिए जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर तेंदूपत्ता, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को लाने ले जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था, विभागीय स्टाल, प्रदर्शनी, माईक साऊण्ड, स्क्रीन एवं लाईट की सम्पूर्ण व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकार्पण एवं भूमिपूजन आदि के लिए भी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, नवीन भगत सहित संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, नगरपालिका व नगर पंचायत सीएमओ और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।