Breaking News

संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास पीविभाग ने ग्राम धरदेई में रीपा का किया निरीक्षण

  पी बेनेट 7389105897

संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास पीविभाग ने ग्राम धरदेई में रीपा का किया निरीक्षण

परम्परागत व्यवसाय से जुड़े समाज के लोगों को रीपा से जोड़ने दिए निर्देश

मुंगेली– पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्टर  राहुल देव और पुलिस अधीक्षक  चन्द्रमोहन सिंह के साथ पथरिया विकासखण्ड के ग्राम धरदेई में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रीपा में किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों, मशीन यूनिट की स्थापना, ब्रांडिंग, लेबलिंग आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी रीपा में अधिक से अधिक परम्परागत व्यवसाय से जुड़े समाज के लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए। जिससे उनके जीवन में गुणात्मक सुधार हो सके। उन्होंने रीपा में तैयार किए जाने उत्पाद के परिवहन हेतु आवश्यक वाहन व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। संयुक्त सचिव डाॅ. सिंह ने ग्राम धरदेई में रीपा अंतर्गत आर.ओ. वाटर इकाई, आर्टिफिशियल ज्वेलरी इकाई, पीनट चिक्की इकाई, साल्टेड पीनट एवं मिक्चर इकाई का अवलोकन किया। जिसके पश्चात उन्होंने वहां महिला स्व सहायता समूह व रीपा कार्य में जुड़े युवाओं से मुलाकात कर उनके द्वारा किए जाने वाले गतिविधियों की जानकारी ली और बेहतर कार्य करने हेतु उनका उत्सावर्धन किया। उन्होंने रीपा में तैयार होने वाले उत्पाद के विपणन हेतु पुरूषों की भागीदारी भी बढ़ाने की बात कही। वहीं अधिकारियों को रीपा के कार्य को गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रीपा शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस हेतु व्यवस्थित कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।

नगर पंचायत सरगांव में कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने 25 मार्च को मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर डोम व्यवस्था, एलईडी स्क्रीन, स्टाल आदि के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ  डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नम्रताआनंद डोंगरे,  नवीन भगत,  प्रिया गोयल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, पथरिया एसडीएम  बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

घनश्याम श्रीवास राष्ट्रीय सेवा रत्न से हुए सम्मानित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट घनश्याम श्रीवास राष्ट्रीय सेवा रत्न से हुए सम्मानित तखतपुर..प्रभु …