पी बेनेट 7389105887
भाजपा पार्टी को मजबूत बनाने ग्रामीणों क्षेत्रो के बूथ में सघन दौरा
राकेश सिह बैस घर घर दे रहे है दस्तक
मुंगेली– जरहागांव मंडल भथरी शक्ति केन्द्रबूथ क्रमांक 216, से 117 मे बैठक आहूत किया गया जिसमे अपना बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ जनता को बैठक में आमंत्रित किया गया इस दौरान भाजपा पार्टी के उद्देश्यों एवं उनके लोगो के हित के बारे में बताया गया ।तथा कांग्रेस सरकार कार्यकाल व उनके नाकामियों पर चर्चा किया गया । बैठक मे मुख्य रूप से शक्ति केंद्र विस्तारक श्री राकेश सिंह बैस ने ग्रमीण जनों व कार्यकर्ताओ सम्बोधित करते हुए कहा कि ,अब कि बार भाजपा सरकार इन दिनों प्रदेश में कांग्रेस सरकार के नाकामियों से भली भांति परिचित है ,जो नाकामियों के साथ प्रदेश में सरकार चलाई जा रही है ।
इससे जनता काफी त्रस्त हो चुके है इस लिए आज जाग जाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में धोखा न खायें ,राकेश सिह बैस की मोटिवेशनल बातों से कार्यकर्ताओं व आम लोगो मे एक नई ऊर्जा की संचार हुई इस दौरान शक्ति केंद्र प्रभारी महावीर पांडेय सहप्रभारी शैलेन्द्र साहू ,संयोजक राजू पटेल,सह्संयोजक धर्मदेव पटेल ,संतोष बंजारे,कलम जांगड़े ,मोहन पांडे,एवं महिला समूह के सदस्यों की विशेष उपस्थित रहे।