Breaking News

जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम मुंगेली ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का किया निरीक्षण

पी बेनेट 7389105897

जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम मुंगेली ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का किया निरीक्षण

मुंगेली / शासन के निर्देशानुसार व कलेक्टर  राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण जोरों से किया जा रहा है। वहीं सर्वेक्षण कार्य को निर्धारित समय तक पूरा करने अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  डी. एस. राजपूत और एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने मुंगेली विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत दाबो एवं सिल्ली में चल रहे सामाजिक आर्थिक सर्वे का निरीक्षण किया। वहीं एसडीएम मुंगेली ने जरहगांव, रामगढ़, खैरवार (बै) का निरीक्षण किया और सभी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षक को निर्धारित समय अवधि में सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बता दें कि सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का उद्देश्य विगत वर्षाें में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनसामान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आंकलन कर, प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नयी योजनाओं के निर्माण के लिए उपयोग किया जाएगा। सर्वेक्षण में मुख्य रूप से परिवार के मुखिया से जुड़ी बुनियादी जानकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी, राशन कार्ड, धान विक्रय, नरेगा जॉब कार्ड, परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी, समस्त स्त्रोतों से परिवार की आमदनी, आयकर दाता, परिवार की भूमि, आवास है या नहीं, आवास एवं शौचालय की जानकारी, निराश्रित परिवार, सिंचाई साधन, वाहन एवं अन्य सामग्री, घरेलु ईंधन की व्यवस्था, कुकिंग गैस, कौशल प्रशिक्षण एवं विद्युत कनेक्शन सहित अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …