भेंट मुलाकात कार्यक्रम में खुड़िया पहुचे सीएम भुपेश बघेल
खुड़िया राजस्व ग्राम तथा लोरमी को मिलेगा नगरपालिक का दर्जा
ब्यूरो चीफ पी बेनेट
मुंगेली– मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुड़िया के जैविविधता पार्क में लगाए गए राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओ की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने योजनाओ का लाभ ले रहे हितग्राहियों से सीधा संवाद कर हितग्राहियो के जीवने आए बदलाओं के रूबरू हुए यहाँ अलग अलग लोककल्याण के 7 विभागों के स्टॉल लगाए गए है। तपश्चात विधानसभा लोरमी, ग्राम खुड़िया के भेंट मुलाकात स्थल पहुंचे
छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना और पूजा अर्चना कर, पहुचें मंच पर मुख्यमंत्री शभूपेश बघेल ने खुडिया स्थित दस महाविद्या मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली और समृद्धि के लिए की कामना,
अपने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात अभियान के तहत लोरमी विधानसभा के ग्राम खुडिया स्थित दस महाविद्या मंदिर पहुंचे। उन्होंने माँ दुर्गा और मंदिर परिसर में ही स्थित महादेव की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख-शांति,समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर तखतपुर विधायक रश्मि सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर,जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस,सीमा वर्मा भी उपस्थित रहे।
सीएम ने भेंट मुलाकात में दिया सौगात
13 करोड़ 71 लाख 54 हजार के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 8 मई को लोरमी विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात के दौरान ग्राम खुड़िया में 13 करोड़ 71 लाख 54 हजार के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया ।जिसमें 1 करोड़ 20 लाख 33 हजार रूपए के 02 कार्यों का लोकार्पण और 12 करोड़ 51 लाख 21 हजार रूपए के 19 कार्यों का भूमिपूजन किया । जिन विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ उनमें 2 करोड़ 79 लाख 05 हजार रूपए की लागत से ग्राम डिंडौरी से नवागांव दयाली मार्ग लम्बाई 1 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 57 लाख 99 हजार रूपए की लागत से जिले में संचालित अनुसूचित जाति-जनजाति, छात्रावास-आश्रमों में अनुरक्षण-जीर्णोद्धार, लघु निर्माण रंगाई-पुताई (गोबर पेंट) के कुल 24 कार्य, 78.74 लाख रूपए की लागत से ग्राम बिजराकापाखुर्द से कुदूरताल मार्ग लम्बाई 5.05 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 76.06 लाख रूपए की लागत से टी 2 से पथर्री लम्बाई 5 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 75 लाख रूपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमपुर का निर्माण कार्य, 66.53 लाख रूपए की लागत से ग्राम बघर्रा से कोदवामहंत लम्बाई 4.32 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 64.15 लाख रूपए की लागत से एल 087 से भूतकछार 4.23 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 60.86 लाख रूपए की लागत से एल 069 अमलीडीह से कोईलारी 3.05 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 58.12 लाख रूपए की लागत से टी 9 से बुधवारा 3.06 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 54.76 लाख रूपए की लागत से ग्राम कोदवामहंत से कोसाबाड़ी 2.947 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 46.92 लाख रूपए की लागत से एल 029 खेकतरा से नथेलापारा 2.37 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 44.36 लाख रूपए की लागत से ग्राम कुदूरताल से पथरताल 2.34 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 37.00 लाख रूपए की लागत से अग्रसेन वार्ड लोरमी में शहरी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य, 33.45 लाख रूपए की लागत से रंगियापारा से परदेशीकापा 2.005 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 29.60 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी में हमर लैब निर्माण कार्य, 29.30 लाख रूपए की लागत से एल 087 से करूहानार 1.71 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 26.60 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी में ब्लड बैंक निर्माण कार्य, 16.36 लाख रूपए की लागत से ग्राम डिण्डौरी में शासकीय आयुर्वेद औषधालय निर्माण कार्य और 16.36 लाख रूपए की लागत से ग्राम कोदवामहंत में शासकीय आयुर्वेद औषधालय निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह 92.60 लाख रूपए की लागत से शासकीय राजीव गांधी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण और 27.73 लाख रूपए की लागत से ग्राम अखरार में उपस्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया।
यादव समाज की ओर से प्रतिनिधि नेवनांचल में रहने वाले गरीब बच्चों के लिए छात्रावास की मांग कीमुख्यमंत्री ने पिछड़े वर्ग के लिए जिला स्तर पर छात्रावास बनाने की सहमति दी मरार समाज से चिरंजीव लाल पटेल ने ग्राम ओरई कछार में मरार समाज के लिए भवन बनवाने की मांग कीग्राम ओरई कछार में एनीकट बनाने की मांग कीनट समाज की ओर से प्रतिनिधि ने कहा पहले हम जनजाति में आते थे उन्होंने नट समाज को जनजाति में शामिल करने की मांग की,मुख्यमंत्री ने अनुसंधान विभाग द्वारा जांच कराकर उचित समाधान करने की बात कहीमुख्यमंत्री ने नट समाज के लिए मुंगेली में भवन की मांग पर सहमति दी पनिका साकेत समाज की ओर से प्रतिनिधि ने पनिका समाज को जनजाति में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया
पनिका समाज के प्रतिनिधि ने कहा कि हम 52 साल से जनजाति में शामिल होने के लिए प्रतीक्षारत थे
आपके सहयोग के लिए पनिका समाज आपका ऋणी हैपनिका समाज के लिए भवन की मांग की पनिका साकेत समाज की ओर से प्रतिनिधि ने पनिका समाज को जनजाति में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दि पनिका समाज के प्रतिनिधि ने कहा कि हम 52 साल से जनजाति में शामिल होने के लिए प्रतीक्षारत थेकेशरवानी समाज की ओर से रतन ,केशरवानी ने समाज के लिए भवन की मांग की मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जमीन देख लीजिए हम भवन निर्माण के लिए पैसे देंगेवैष्णव समाज की ओर से समाज के लिए भवन की मांग की मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दीअहिरवार समाज की ओर से संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर अवकाश हुआ करता था रविदास जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग कीअहिरवार समाज के लिए भवन की मांग कीडनसेना कलार समाज की ओर से प्रतिनिधि ने समाज के भवन के लिए राशि की मांग की मुख्यमंत्री ने 20 लाख रुपए देने की घोषणा की*सतनामी समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को लोरमी के लालपुर में स्कूल व अस्पताल प्रारम्भ करने के लिए धन्यवाद दिया
सतनामी समाज की ओर से प्रतिनिधि ने
लोरमी में पोस्ट मैट्रिक एसटी एससी 50 सीटर छात्रावास को 100 सीटर करने की मांग कीसतनामी समाज के लिए भवन की मांग कीमुख्यमंत्री ने कहा कि आप जमीन रजिस्ट्री करा लीजिए भवन निर्माण के लिए राशि हम देंगेसिख समाज की ओर से प्रतिनिधि नेसमाज के लिए समुदायिक भवन की मांग कीमुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दीसिख समाज की ओर से प्रतिनिधि ने समाज के लिए समुदायिक भवन की मांग की मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दीसर्व समाज की ओर से प्रतिनिधि ने समाज के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु जमीन और भवन की मांग की मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दीमुख्यमंत्री ने नाई समाज के लिए लोरमी के
शिव घाट में पेयजल की पूर्ति के लिए हैंडपंप की व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए अधिवक्ता संघ लोरमी की तरफ से प्रतिनिधि नेलोरमी में अतिरिक्त सत्र न्यायालय की स्थापना नहीं हो पा रही है जिसके कारण पिछड़े वर्ग के गरीब लोगों को मुंगेली जाना पड़ता है उन्होंने सत्र न्यायालय की मांग कीलाइब्रेरी की मांग की मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दी: मुख्यमंत्री ने अधिवक्ता संघ को लोरमी में लाइब्रेरी निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की
: गंधर्व समाज द्वारा मुख्यमंत्री से अपने समाज की विलुप्त हो रहे गड़वा बाजा परम्परा को जीवंत रखने के लिए बाजा बोर्ड का गठन करने का निवेदन किया गया, मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दी: कुर्मी समाज द्वारा कोटरी महाविद्यालय का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर करने का आग्रह किया गया, मुख्यमंत्री ने इसके लिए सहमति प्रदान की: कुर्मी समाज की ओर से प्रतिनिधि नेसमाज के लिए भवन की मांग कीमुंगेली के धोबी समाज के प्रतिनिधि ने समाज के भवन के लिए राशि की मांग कीसोनी समाज ओर से प्रतिनिधि ने समाज के भवन के लिए राशि की मांग की
: मछुआ समिति द्वारा आवास निर्माण के लिए निवेदन किया गया, मुख्यमंत्री ने सहमति दी: मुख्यमंत्री ने मुक्तिधाम सेवा समिति को मुक्तिधाम के सौदर्यीकरण के लिए 5 लाख एवं बाउंड्री वाल निर्माण के लिए 10 लाख देने की घोषणा कीमुक्ति धाम सेवा समिति की ओर से प्रतिनिधि ने लोरमी मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण करने की मांग की मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दी,ईसाई समाज की ओर से प्रतिनिधि ने सामुदायिक भवन के मांग की और कब्रिस्तान में शेड एवं पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की: ईसाई समाज को कब्रिस्तान में पेयजल की व्यवस्था हेतु ट्यूबवेल की मांग की, पत्रकार सुरक्षा कानून लाने के लिए आभार व्यक्त किया गया पत्रकार संघ द्वारा लोरमी को दी गई सौगात के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया
विधानसभा क्षेत्र लोरमी की जाने वाली घोषणाये
. नगर पंचायत लोरमी को नगर पालिका बनाया जायेगा।ग्राम गोड़खाम्ही को नगर पंचायत बनाया जायेगा।खुड़िया को राजस्व ग्राम बनाये जाने की घोषणा करता हूँ। खुड़िया को पर्यटन स्थल में विकसित किया जाएगा एवं रिसॉर्ट बनवाया जायेगा।
. डिंडोरी को उप तहसील बनाया जायेगा। . डिंडोरी से नवागांव दयाली मार्ग का निर्माण किया जायेगा।
लोरमी नगर पंचायत में इंडोर स्टेडियम बनाने 01 करोड़ रुपए दिये जायेंगे।
नौरंगपुर व नवरंगपुर में 33/11 के.वी. विद्युत सबस्टेशन की स्थापना की जायेगी।
निषाद परिवार के घर लिया छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद
मुख्यमंत्री बघेल ग्राम पंचायत खुड़िया में सरपंच लक्ष्मीन बाई रामु निषाद के घर भोजन के लिए पहुचे
घर के सदस्यों नें मुख्यमंत्री का पारम्परिक रूप से पूरी आत्मीयता से आरती कर पुष्प गुच्छा के साथ स्वागत कियाघर में भोजन ग्रहण करने पहुंचे मुख्यमंत्री श्री बघेल को देखकर सरपंच लक्ष्मीन बाई रामु निषाद और उसके परिवारजन खुशी से गदगद हो गए*
मुख्यमंत्री को किसान के घर पारंपरिक छत्तीसगढ़िया भोजन और व्यंजन परोसा गया।
कांसे की थाली में परोसे गए भोजन में रोटी, दाल, चांवल, मशरूम , खट्टे दही में बनी जिमि कांदा , आलू गोभी बैगन, चेंच भाजी, चुनचुनिया भाजी, गलका, आम की चटनी, सलाद, आचार, पापड़ और अंत में खीर मुख्यमंत्री ने ग्रहण किया। मुख्यमंत्री को खीर का स्वाद खूब भाया और सराहना की मुख्यमंत्री ने भोजन के लिए परिवार के सदस्यों को धन्यवाद दिया और उपहार भी भेट किये । उन्होंने परिवार वालों के साथ ग्रुपिंग फोटो भी खिंचाई
लोगों से लिया फीडबैक
दुर्गा साहू, तिलकपुर ग्राम से, राशन मिलने मे कोई दिक्कत नहीं, मुख्यमंत्री ने कहा बायोमेट्रिक्स सिस्टम में कोई दिक्कत तो नहीं… दुर्गा ने कहा नहीं प्रकिया आसान है। अंजू, 35 किलों चावल, नमक 1 किलों, शक्कर, लेती हुं, मिट्टी तेल और रसोई गैस महंगा इसलिए नहीं लेती…: मोतीलाल कश्यप, डेढ़ लाख का गोबर बेचा, पीएससी की कर रहा हूं तैयारी, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद: गंगा निषाद, 10 लोगों महिला समुह, वर्मी कंपोस्ट खाद बनाते है: हाट बाजार क्लिनिक, ब्लड प्रेशर का महिला ने कराया इलाज, फ्री में होता है इलाज, मुख्यमंत्री ने कहा गांव में भी बताओ… ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ ले सके: भगवती बाई , सुपोषण योजना से मिला लाभ: मालिक राम के किसान से चर्चा कर रहे: साहिल वर्मा, सेजैस से, 12th का स्टूडेंट, 80 पर्सेन्ट आने की का स्टुडेंट का दावा
(कार्यक्रम में लोरमी विधायक नही दिखे, तख़तपुर विधायक रश्मि सिह रही मौजूद)
रघुवीर साहू, धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए दिया धन्यवाद, कहा बहुत ज्यादा फायदा मिल रहा है, आधे दाम मे मिल रही है दवाई
मुस्कान, 12 की स्टुडेंट, कॉलेज लोरमी में 30 किलोमीटर पड़ जाता है, मुस्कान ने किया निवेदन कॉलेज के लिए, आसपास के क्षेत्र में: शंकर पटेल, 6 साल कैंसर से पीड़ित, मुख्यमंत्री ने इलाज का खर्च देने का आश्वासन: भेटमुलाक़ात मे किसान् मालिक राम ने बताया की उनका 36 हजार रुपये कर्जा माफ़ हुआ है। किसान ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया