पी बेनेट 7389105897
नगर मे टॉप करने पर 10वीं संध्या गुप्ता 12वीं अविनाश जायसवाल का हिंदू युवा मंच ने किया सम्मान
तखतपुर– नगर गौरव सीजी बोर्ड 12वीं में नगर टॉप करने वाले भाई अविनाश जायसवाल जी एवं दसवीं बोर्ड में टॉप करने वाली बहन संध्या गुप्ता जी को हिंदू युवा मंच के तत्वधान में नगर टॉप करने पर भारत माता की छायाचित्र पुष्प हार पहना कर मीठा खिलाकर समस्त परिवार सहित बच्चों को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर गुप्ता समाज के सभी पदाधिकारी संध्या गुप्ता जी को शुभकामनाएं देने के लिए साथ ही बड़ी संख्या में हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ताओं के साथ सभी ने उपस्थिति होकर संध्या गुप्ता सहित परिवार को शुभकामनाएं दिए संध्या गुप्ता को भगवा पगड़ी पहनाकर नगर गौरव के रूप पर सभी ने शुभकामनाएं दिए महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए साथ ही 12वीं नगर टॉपर अविनाश जायसवाल जी को शुभकामनाएं देने के लिए हिंदू युवा मंच टीम सहित वकील संघ के सभी पदाधिकारियों ने अविनाश जायसवाल के घर पहुंच कर उनको पुष्प हार एवं भारत माता की छायाचित्र बैठकर मीठा खिला कर माता-पिता सहित पूरे परिवार को शुभकामनाएं दिए
बड़ी संख्या में हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता नगर टॉप करने पर बहुत-बहुत उज्जवल भविष्य शुभकामनाओं के साथ बधाई दिए इस अवसर पर हिंदू युवा मंच के कोमल सिंह ठाकुर ने कहा अविनाश जायसवाल बहन संध्या गुप्ता नगर की गौरव है जिन्होंने नगर का मान सम्मान बढ़ाएं हैं दोनों बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं साथ में ही नगर के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं आप इसी तरह से आगे बढ़ते रहें और नगर का गौरव बढ़ाते रहें इस अवसर पर विष्णु प्रसाद पांडे जीवन लाल पांडे बलदाऊ गुप्ता अनिल सिंह ठाकुर कृष्ण कुमार साहू पवन गुप्ता दिनेश राजपूत धनंजय ठाकुर प्रदीप कौशिक कोमल सिंह ठाकुर महेंद्र पांडे लल्लन शुक्ला कल्लू गुप्ता अजय यादव सरजू यादव संजय निर्मलकर विशाल विश्वकर्मा प्रकाश गुप्ता अमित यादव नविन पाली सागर कैवर्त श्रीमती ममता सिंह श्रीमती मालती यादव श्रीमती पुष्प लता रात्रे श्रीमती लता कश्यप आरती गुप्ता बड़ी संख्या में हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे