Breaking News

सीएनआई चर्च तख़तपुर में हुआ पास्ट्रेट कमेटी का चुनाव

पी बेनेट 7389105897

सीएनआई चर्च तख़तपुर में हुआ पास्ट्रेट कमेटी का चुनाव

तख़तपुर– सीएनआई चर्च तख़तपुर में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा की शुरुवात राइट रेव्ह अजय उमेश जेम्स की प्रार्थना से किया गया। रेव्ह आशीष वानी ने आम सभा में एजेंडा की जानकारी देकर  कलीसिया के समक्ष एजेंडा की कापी,सचिव व खजांची के रिपोर्ट वितरण किया गया

,सर्व प्रथम रेव्ह आशीष वानी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया उसके बाद सचिव, खजांची ने अपना अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिन्हें गहन चर्चा पश्चात सभी रिपोर्ट को सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। ऑब्जर्वर के रूप में छत्तीसगढ़ डायसीस राइट रेव्ह अजय उमेश जेम्स, सचिव नितिन लारेंस, उपाध्यक्ष , के एम बर्मन, कोषाध्यक्ष अजय जान के उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न कराया गया।

इस दौरान टेलर के रूप अरविंद प्रताप,मंजिस केजू, अविनाश प्रसाद ने चुनाव प्रक्रिया पूरा कराया। मिली जानकारी के अनुसार 105 मतदाता मौजूद रहे जिसमे 99 प्रतिशत मत पड़ा, चुनाव प्रक्रिया वैलेट पेपर के माध्यम से किया गया , चुनाव के नतीजा अनुसार पास्ट्रेट कमेटी मेम्बर के रूप में 3 वर्ष मनीष प्रसाद, 3 वर्ष प्रदीप स्काट, 3 वर्ष संजीत नाथनियल,2 वर्ष अमित मसीह 1 वर्ष ज्ञानेंद्र एन्ड्रूज, 1 वर्ष हरेंद्र प्रसाद, 1 वर्ष मेन्जी प्रसाद, 1 वर्ष विपिन दयाल , 3 वर्ष अर्चना  खांडे ,हर्ष लता वानी,3 वर्ष मंजू जान चयनित हुए, इस तरह से डायसिस कौंसिल के लिए संजीत नाथमिएल,अल्टरनेटि प्रदीप स्काट,प्रवीण दयाल- अल्टरनेटिव -सपन दास संगीता लूथर अल्टरनेटिव शिप्रा शमूएल,अर्चना सुंदर राज अल्टरनेटिव भावना पांडव तथाबयूथ से अनामिका मसीह अल्टरनेटिव शौरभ स्कॉटके नाम प्रस्ताव में लाया गया जिन्हे सर्व सम्मति से पास किया गया । रेव्ह आशीष वानी की प्रार्थना से आम सभा समापन हुआ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …